अनानास से होने वाले चमत्कारिक फायदे - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 12, 2017

अनानास से होने वाले चमत्कारिक फायदे

अनानास से होने वाले चमत्कारिक फायदे

 

दोस्तों अनानास यानि पाइन एप्पल बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। लोग इसके जूस का सेवन भी करते हैं और स्लाइस के रूप में भी इसे खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अनानास फटी एडिय़ों को भी ठीक करता है और यदि आपके चेहरे पर दाने निकल रहे हों तो उन्हें भी एकदम सही कर देता है। तो आइये आज आपको बताते हैं अनानास के ऐसे ही अनेक फायदे जिन्हें पढ़कर आप भी अनानास का उपयोग करना नहीं भूलेंगे।

एडिय़ां फटने पर लगाएं

अगर एडिय़ां फटी हुई हों तो आप अनानास का गूदा लें और उसमें थोड़ी सी ब्राउन शुगर मिलाकर फटी एडिय़ों पर उसे रगड़ें। थोड़ी देर ऐसा करते रहें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी फटी एडिय़ां ठीक होने लगेंगी।

चेहरे पर दाने निकलने पर करें उपयोग

अनानास का जूस बड़े काम का होता है। यदि आपके चेहरे पर दाने निकल रहे हों तो आप रोजाना कुछ दिन तक अनानास के जूस का सेवन करें और इसी जूस को चेहरे पर निकले दानों पर भी लगाएं। इससे आपके चेहरे पर निकले दाने बिना दवा के ही ठीक हो जाएंगे।

चेहरे को चमकाए

रात को सोने से पहले आप पाइन एप्पल लें और उसे पीसकर उसमें दो चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। इस गूदे को अपने चहरे पर धीरे धीरे करीब पंद्रह मिनट तक मलते रहें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा रात को सोते समय अनानास का जूस भी चेहरे पर रुई की मदद से लगा सकते हैं। इसे कुछ घंटों तक लगा रहने दें। फिर जब भी रात को आपकी नींद खुले तब इसे धो लें या फिर सुबह उठकर मुंह धो लें। इससे आपका चेहरा दमक उठेगा।

मोटापा घटाता है

अनानास मोटापा घटाने में भी तेजी से काम करता है। इन दिनों बाजार में अनानास से बनी गोलियों का प्रचार भी किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इनसे मोटापा कम होता है। इससे साबित होता है कि अनानास वाकई मोटापा घटाता है। आप सीजन में रोजाना अनानास का जूस पीते रहिये और देखिये कि आप भी एक दक स्लिम ट्रिम हो जाएंगे।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो दोस्तों को शेयर जरूर करें और लाइक करना नहीं भूलें। ऐसे ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad