थाना प्रभारी पर टांचे से हमला, बाल बाल बचे थानाप्रभारी
बदमाश को दबोचा
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना प्रभारी लूट के वारन्टी को गिरफ्तार करने अलापुर गांव पहुंचे, तो उन पर बादमाशों ने टांचिये से वार कर उन्हें घायल करने का प्रयास कियास। लेकिन वे सतर्क थे और बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा थाना प्रभारी वारन्टी के घर दबिश देने पहुंचे। उसके घर तक जीप का रास्ता नहीं था। इस कारण वे वापिस अकबरपुर चौकी लौट आए और तीन बाइक से उबड़ खाबड़ रास्ते पर होते हुए बदमाश के घर दबिश के लिए पहुंचे। उन्होंने उसके घर के बाहर से ही वारन्टी 35 वर्षीय महामल को आवाज लगाई। वह बहार निकला और गेट पर आया।
No comments:
Post a Comment