जाट के निधन पर अजमेर जिले में छायी शोक की लहर - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 9, 2017

जाट के निधन पर अजमेर जिले में छायी शोक की लहर

जाट के निधन पर अजमेर जिले में छायी शोक की लहर


पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के निधन के बाद पूरे अजमेर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जाट के पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश घरों में सुबह से चूल्हे तक नहीं जले। उधर, भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
सांसद जाट के निधन के चलते अजमेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि भाजपा की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम बीच में ही रोक दिए गए। वहीं आगामी सूचना तक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने बताया कि पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

सुबह से बरसात का दौर

जाट के विधानसभा क्षेत्र रहे भिनाय-नसीराबाद और उनके पैतृक गांव में सुबह से बरसात का दौर जारी है। जाट के निधन पर मानो आसमान भी बूंदाबांदी से शोक मग्न नजर आ रहा है। जाट के निधन की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गोपालपुरा पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसके चलते गांव में गहमा-गहमी बढ़ गई है।

यूं पहुंचेगा जाट का पार्थिव शरीर


जाट का पार्थिक शरीर पहले नई दिल्ली से जयपुर लाया जाएगा। इसके बाद सड़क मार्ग से उनकी पार्थिव देह किशनगढ़ पहुंचेगी। यहां से अजमेर के कलक्ट्रेट होते हुए गांधी भवन में काफिला पहुंचेगा। यहां जनप्रतिनिधि और आमजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां से जाट की पार्थिव देह को नसीराबाद-भिनाय होते हुए गोपालपुरा तक पहुंचाया जाएगा।

जाट राजनीति में बड़ी क्षति

बीते 70 साल में प्रदेश की राजनीति में जाट समुदाय का अहम योगदान रहा है। इनमें रामनिवास मिर्धा, नाथूराम मिर्धा, हरेंद्र मिर्धा, परसराम मदेरणा, बलराम जाखड़, रामरघुनाथ चौधरी, नारायण सिंह, ज्ञान प्रकाश पिलानिया, शीशराम ओला, बद्रीराम जाखड़, सुमित्रा सिंह, रामलाल जाट, सी. आर. चौधरी और अन्य नेता प्रमुख रहे हैं। यह नेता केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य तक बने। राजस्थान के अलावा केंद्र की राजनीति में जाट समुदाय ने अहम भागीदारी निभाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad