सांवरलाल जाट का कल होगा अंतिम संस्कार
सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार कल गुरुवार को किया जाएगा। इससे पहले उनकी पार्थिव देह भाजपा प्रदेश मुख्यालय में लाई जाएगी। जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। दाह संस्कार उनके पैतृक गांव अजमेर जिले के गोपालपुरा में होगा। दिवंगत सांसद स्वर्गीय सांवर लाल जाट का पार्थिव शरीर 2.30 बजे जयपुर से रवाना होगा। दोपहर 4.00 बजे हरमाड़ा चौराहे पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद शाम 4.30 बजे यूनिवर्सिटी पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। शाम पांच बजे जाट के निवास पर श्रद्धांजलि सभा होगी और कल सुबह प्रात: आठ बजे बजे से दस बजे तक आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसके बाद 11.30 बजे नसीराबाद स्थित शहीद स्मारक पर स्वर्गीय सांसद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। दोपहर बारह बजे1 बांदनवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य सरकार ने जाट के निधन पर गुरुवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
No comments:
Post a Comment