सवाईभोज मंहत भूदेवदास का निधन
भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित गुर्जर समाज के तीर्थ स्थल सवाई भोज के महंतश्री भूदेवदास महाराज का मंगलवार को सांय निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे। महंत के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गयी है तथा गुर्जरों का सवाई भोज मंदिर स्थल पहुंचना प्रांरभ हो गया है। सवाईभेाज एवं देवनारायण मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज सांय 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्ठि बुधवार को सुबह होगी। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को प्रातः 9 बजे प्रांरभ होगी। इसमें गुर्जर समाज के हजारों के तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद के चलते पुलिस व प्रशासन की ओर से इंतजाम शुरू कर दिये है।
No comments:
Post a Comment