देर रात फायरिंग कर भागे बदमाश, एक जना घायल
अलवर जिले के बीमा पहाड़ी इलाके में देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूट की नियत से फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक युवक को हाथ में छर्रे लगे हैं। उसे घायल अवस्था में पहले भरतपुर और फिर वहां से अलवर रैफर कर दिया गया। युवक का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार घायल डंपर चालक आसीन ने बताया कि वह अपने तीन डंपर लेकर नूंह से पत्थर लेने छपरा जा रहे थे। रात को बीमा पहाड़ी के पास करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनसे रुपए छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायर कर दिया। फायरिंग में देसी कट्टे से निकले छर्रे आसीन के बाजू और सीने में लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले भरतपुर उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर रैफर कर दिया गया। अलवर में घायल का इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment