हार्ट अटैक पर आया यह नया शोध जानकर दंग रह जाएंगे आप
दोस्तों शीर्षक देखकर चौंक गए होंगे। लेकिन यह बात सही है कि कम पढ़े लिखे लोगों को ह्रदय रोग की संभावना अधिक होती है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आस्ट्रेलिया में हुए एक शोध का परिणाम है। यह चौंकाने वाला जरूर है लेकिन यह बात इस नए शोध के अनुसार एकदम सही है। तो आइये जानते हैं इस शोध की पूरी कहानी और यह भी जानते हैं कि हम स्वयं को ह्रदय रोग से कैसे बचाएं।
किसने किया नया शोध और कहां हुआ
इस शोध के अनुसार जो लोग बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं या फिर यूनिवर्सिट की डिग्री नहीं ले पाते उनमें ह्रदय रोग की संभावना करीब दोगुनी पाई जाती है। इस पर शोध करने वाले हैं आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के डॉ. रोजमैरी कोर्डा। उनका कहना है कि आपकी शिक्षा अधिक होगी तो आपको दिल का दौरा पडऩे की संभावना आधी रहेगी।कितनी रहती है संभावना
इनके शोध के अनुसार जिन लोगों ने विश्वविद्यालय में शिक्षा नहीं पाई या इंटरमीडिएट में ही पढ़ाई छोड दी उनमें ऐसे लोगों में दिल का दौरा पडऩे वालों की संख्या ७० प्रतिशत के करीब पाई गई। यह शोध ४५ से ६५ साल के व्यस्कों के बीच उनकी शिक्षा और दिल का दौरा पडऩे को लेकर किया गया था।क्या है प्रमुख कारण
इसका कारण यह पाया गया कि यदि शिक्षा अच्छी होगी तो रहन सहन और खान पान ठीक रहेगा। व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहता है। जबकि कम पढ़ा लिख व्यक्ति इसमें लापरवाही बरतता है और दिल का दौरा पडऩे की संभावना ऐसे लोगों में बढ़ जाती है।कितने लोगों पर किया गया यह शोध
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इक्विटी इन हैल्थ पत्रिका में एक शोध प्रकाशित किया गया। इसके अनुसार भी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं करने वालों में दिल का दौरा पडऩे की संभावना ५० प्रतिशत और विश्वविद्यालय की पढ़ाई बीच में छोडऩे वालों में बीस प्रतिशत रही। कोर्डा के अनुसार यह शोध करीब पांच वर्ष तक किया गया है और इसमें ढाई लाख से भी अधिक लोगों पर किया गया।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment