उत्तप्रदेश में भीषण रेल हादसा, २३ की मौत, मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के समीप खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 23 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। इसके अलावा करीब १५० लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई है। यूपी डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि ट्रैक पर सिग्नलिंग वर्क चल रहा था। शनिवार को उत्कल के ड्राइवर को कॉशन कॉल नहीं मिला और पटरी पर कपलिंग काफी ढीली थी। इस पर ट्रेन १०० किमी प्रति घंटा से भी अधिक की रफ्तार से गुजरी। इस कारण पटरी से उतर गई। इस जगह रफ्तार 15-20 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए थाी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।
आतंकी साजिश का अंदेशा
मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर आतंकी साजिश एंगल से भी जांच की जा रही है। जांच के लिए एटीएस की टीम मुजफ्फरनगर के खतौली भेजी गई है। एटीएस के एएसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है।उधर उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार रेल मंत्रालय के साथ संपर्क में हैं और घायलों व मृतकों के परिजनों की मदद के लिए जो भी जरूरी होगा सब किया जाएगा।
आबादी में जा घुसे डिब्बे
हादसा इतना तेज था कि बोगियां आबादी इलाके में घुस गई। यह हादसा तिलकराम इंटर कॉलेज के पास हुआ है और उत्कल एक्सप्रेस की एक दर्जन बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें कुछ बोगियां आबादी में घुस गई, जहां कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक बोगी तो कॉलेज और एक बोगी घर में ही घुस गई।मुआवजा मिलेगा
योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उधर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने की बात कही है।इसके अलावा ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
यहां से ले हादसे के बारे में जानकारी
आरपीएफ- 0131-2437160डीएम, मुजफ्फरनगर- 9454417574
सीएमओ, मुजफ्फरनगर- 9412333612, 9634092001
एसएसपी, मुजफ्फरनगर- 9454400314
एसओ जीआरपी, मुजफ्फरनगर- 9454404449
एसडीएम खतौली- 9454417008
सीओ खतौली- 9454401611
एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर- 9454401127
हादसे के बाद रेल ट्रेफिक रुका
खातौली हादसे के बाद देहरादून-सहारनपुर-दिल्ली रूट पर दर्जनों ट्रेनों को रोका गया है। देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली पैसेंजर, शालीमार एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।उत्तरप्रदेश के बड़े रेल हादसों पर नजर
1) 20 फरवरी 2017 को कालिन्दी एक्सप्रेस के टुंडला में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 23 की मौत हुई थी।2) 20 नवंबर 2016 को कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा हुआ जिसमें 121 लोगों की अकाल मौत हुई।
3) 20 मार्च 2015 को प्रदेश के रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसा हुआ जिसमें 32 जनों को जान से हाथ धोना पड़ा।
4) 1 अक्टूबर 2014 को गोरखपुर में क्रॉसिंग पर दो ट्रेनें टकरा गई जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी।
No comments:
Post a Comment