खदान में डूबे छात्रा का शव चौथे दिन निकाला
राजस्थान के झुंझनूं जिले के खेतड़ी थाना इलाके के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान के भरे बरसात के पानी में डूबे एक छात्र के शव को चौथे दिन निकाला जा सका। करीब 67 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी छात्र को बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि छात्र कपिल सैनी गुरुवार दोपहर केसीसी की चांदमारी खदान के पानी में डूब गया था। उसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम के 20 जवान, एसडीआरएफ की टीम के 35 जवान, आठ समुद्री गोताखोर, चार स्थानीय गोताखोर और मौके पर पुलिस व प्रशासन के लोग चार दिन से रेस्क्यू करने में लगे हुए थे। इस ऑपरेशन के लिए नेवी से विशेष कैमरे भी मंगवाए गए। इस से पहले ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा शनिवार सुबह करीब छह बजे पहुंचे समुद्री गोताखोरों की टीम ने आखिरकार छात्र कपिल सैनी का शव निकाल लिया। समुद्री गोताखोरों ने महज तीन घंटे में ही पानी में से शव को ढूंढ निकाला। कपिल के शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कपिल सैनी गुरुवार दोपहर को दो बजे अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था।
No comments:
Post a Comment