गोबरिया मण्डप सजाकर अलवर में शुरू हुआ गणपति महोत्सव
अलवर में १६ दिवसीय गोबरिया गणपति महोत्सव का शुभारंभ यहां नई सब्जी मंडी स्थित शिवमंदिर में हुआ। इस मंडप में भगवान श्री हनुमान, श्रीगणेश, शंकर भोले, लक्ष्मी माता, आदि शक्ति भवानी व राधाकृष्ण जी के अलग अलग 6 मंडप सजाए गए हैं। जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन मंडपों से 400 गोबरिया प्रतिमाएं देश के विभिन्न स्थानों से आए भक्तों को प्रदान की गई। इसमें चित्तोडग़ढ़, अजमेर, जयपुर, गुडगांव दिल्ली, फरीदाबाद, खैरथल, तिजारा, फिरोजपुर, बसवा सहित अलवर के कुछ कस्बों के लोग भी शामिल हैं। इन मूर्तियों को ले जाकर भक्त अपने अपने स्थान पर विराजित करेंगे।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित विष्णु दत्त शर्मा सचिव कृषि उपज मंडी अलवर थे। आज के कार्यक्रम में मुख्य भूमिका जीतू सैनी, सौरभ कालरा, डब्बू सैनी, दीना सैनी, कमलेश, मुकेश जोशी, संजय सिंधु, बबलू, प्रकाश चन्द, लाक्षमीचंद, मनिंदर गुर्जर, त्रिलोक जैन, मनीष सोमवंशी, रामवीर मीना, बबलू प्रजापत, बिरजू मीना, रोशन सैनी ने निभाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी मूर्तियों पर रोक लगाना और पर्यावरण को बचाना है। क्योंकि गोबर से बनी प्रतिमाएं वातावरण शुद्ध करती हैं और इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता।
No comments:
Post a Comment