रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं-चौधरी
मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी ने कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। क्योंकि ये किसी इन्सान को नई जिन्दगी प्रदान करता है। रक्त का दान सद्भाव व सामाजिक एकता का प्रतीक है। मुण्डावर विधायक आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर जाट छात्रावास में रक्तदान शिविर के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्ततम जिन्दगी में रक्तदान के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों का नि:स्वार्थ सेवा के लिए आगे आना बेहद प्रसन्नता की बात है। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने युवाओं से कहा कि दुव्र्यसनों से दूर रहकर सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मजबूत युवा पीढ़ी के कंधों पर ही राष्ट्र का भविष्य है। इसलिए आज का युवा स्वस्थ, शिक्षित, चरित्रवान और संस्कारशील होना चाहिए। जिससे वे अपने-आप को देश की सेवा में समर्पित कर सके। इस अवसर पर शिविर में 151 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 100 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीयन किया गया। भविष्य में आवश्यकता होने पर वे रक्तदान करेंगे।
इस अवसर पर अन्तर्राज्यीय जल विवाद निराकरण समिति के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार शर्मा विधायक रामहेत यादव, शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा, बानसूर विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment