ये कैसी दलाली, मां के पेट में बेटी की हलाली
नारी ही नारी की दुश्मन है। यह बात शास्त्रों में ऐसे ही नहीं कही गई। आज भी इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं। गुरुवार को राजस्थान के सीकर जिले में इस ऐसा कुछ हुआ कि नारी जाति ही शर्मसार नहीं हुई बल्कि पुरुष समाज भी कलंकित हो गया। सृष्टि की दोनों रचनाओं ने मिलकर नवसृजन का गला घोंटने का ऐसा खेल रचा कि मानवता शर्मसार हो जाए। लेकिन इन्हें इनके किए की सजा देने के लिए सक्रिय हुए देवदूत समय पर पहुंच गए और काली दुनिया के इन दलालों को धर दबोचा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सीकर जिले में पंजीकृत एक सोनोग्राफी सेंटर पर लिंग जांच की जा रही थी। इस संबंध में गत वर्ष १०४ नंबर पर सूचना मिली थी। राज्य पीसीपीएनडीटी सेल के समुचित प्राधिकारी नवीन जैन ने बताया कि यह सेंटर प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर के नाम से संचालित है। कुछ दिन पूर्व झुंझुनूं जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डंागी को भी ऐसी ही सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि झुंझुनूं की दो महिलाएं हैं जो कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हैं और लिंग जांच में सहयोग करती हैं। दोनों अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के नोडल ऑफिसर विप्लव न्यौला को भी जोड़ा और मामले की पुष्टि करवाई। पता चला कि यहां आठ वर्षों से यह घिनौना काम हो रहा था।ऐसे बिछाया जाल
बुधवार की शाम को झुंझुनूं की दलाल मीना सोनी को 30 हजार रुपए दिए गए और बोगस ग्राहक भेजकर लिंग जांच कराने को कहा गया। मीना ने मुखबीर को बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे पीरूसिंह सर्किल पर रानोली निवासी नीतू उन्हें सीकर के प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर पर ले जाकर सोनोग्राफी करवा देगी। सब कुछ तय होने पर स्टेट पीसीपीएनडीटी की टीम मौके पर तैनात कर दी गई। अब बारी सेंटर के ऑपरेशन की थी।
इस प्रकार दबोचा डॉक्टर और दलालों को
तय कार्यक्रम के अनुसार टीम ने डिकॉय महिला को मुखबीर व सहयोगी के साथ पीरूसिंह सर्किल भेजा। वहां पहले से मौजूद नीतू डिकॉय महिला को अपने साथ सीकर स्थित प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर पर पहुंची और डॉ. प्रबोध कुमार गुप्ता ने जांच के बाद लिंग के बारे में बता दिया। इतना भर होते ही टीम ने इस डॉक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता व दलाल नीतू को धर दबोचा। इसके अलावा दो सानोग्राफी मशीनें भी जब्त कर ली। झुंझुनूं की दलाल मीना सोनी को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया है कि डॉक्टर का सारा परिवार ही इस काम में लिप्त था। जांच के नाम पर दस से बीस हजार रुपए लिए जाते थे और माह में करीब सौ सोनोग्राफी कर लिंग बताए जाते थे।
No comments:
Post a Comment