इंडोनेशिया में लहराया रोहतक की बेटियों ने परचम
महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सुमन ने दोनों बेटियों का स्वागत करते हुए कहा कि रोहतक की इन बेटियों ने पूरे विश्व में न केवल अपने शहर बल्कि हरियाणा का मान-सम्मान बढाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति से प्रदेश के खिलाडिय़ो को प्रोत्साहन मिला है।
रिया व इशिका जब तिलियार पर्यटन केंद्र पर पहुंची तो यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों का दिल्ली रोड़ फाटक, सरकुलर रोड व चिन्यौट कॉलोनी में भी लोगों ने उनका स्वागत किया। चिन्यौट कॉलोनी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अशोक चचड़ा ने उन्हें चांदी का रथ भेंट किया, जबकि लेबर चौक के अध्यक्ष रमेश खुराना ने दोनों बेटियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बाबा कर्णपुरी, कोच अनूप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, नगर पार्षद विजय आर्य, हेमत बख्शी, प्रवीन नारंग, राजकुमार सहगल, गुलशन नारंग, पार्षद अनीता मिगलानी, बैंसी के सरपंच कृष्ण छाबड़ा, कवल सैनी, बिट्टू टक्कर, संजय बूरा, ज्योत्सना रोहिल्ला, चेतना अरोड़ा, सोमदत्त शर्मा, सतिभाई सतिदास के अध्यक्ष नरेश आनंद, चरणजीत अहलावत, सतीश हुड्डा, नरसिंह लाल चुघ, जयभगवान डीगल, राजचंद्र, बबलू पहलवान, सुरंद्र पहलवान व कुलदीप हुड्डा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment