गौरा दिखना है तो यह घरेलू नुस्खा है आपके बड़े काम का
दोस्तों काला दिखना किसे पसंद है। सभी गोरा दिखना चाहते हैं। इसके लिए बाजार से महंगी से महंगी क्रीम भी खरीदकर लाते हैं। लेकिन फिर भी गोरे नहीं हो पाते। कई बार तो इस क्रीम के कारण साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं और चेहरे पर मुहासे निकल आते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार घरेलू नुस्खे से ही जल्द जल्द से हम गोरा हो सकते हैं। और सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए महंगी क्रीम नहीं खरीदनी पड़ेगी।
कैसे बनाएं नुस्खा
दोस्तों यह नुस्खा बनाने के लिए आपको चाहिए गुलाब जल और आधा नींबू। पहले तीन चार चम्मच गुलाब जल लें और उसे शीशे या चीनी मिट्टी के बाउल में डाल लें। अब इसमें नींबू निचोड़ लें। नींबू के बीज पहले ही निकाल लेंगे तो सही रहेगा।कैसे करें उपयोग
जिसे नींबू सूट नहीं करता हो वे इसका उपयोग नहीं करें। जिन्हें नींबू सूट करता हो वे इस घोल को रुई की मदद से त्वचा पर गोल गोल घुमाकर मसाज करें। करीब पांच मिनट तक ऐसा करना है और इसके बाद करीब पंद्रह मिनट तक इसे ऐसे ही लगे रहने दें। फिर साफ पानी से धो लें।कैसे करता है काम
नींबू में सिट्रिक एसिड़ होता है। यह गुलाबजल की मदद से सीधे आपकी त्वचा के रोमछिद्रों में जाता है और उनमें जमा गंदगी को साफ कर बाहर निकाल देता है। इससे त्वचा पूरी तरह छिद्रों द्वारा आक्सीजन का अवशोषण कर पाती है और पसीना बाहर निकलने में भी दिक्कत नहीं होती। इससे आपकी त्वचा का टॉक्सिन बाहर निकल जाता है और त्वचा निखर आती है। यह सांवले पन को भी दूर करता है। इससे ढीली त्वचा में कसावट भी आती है। ऐसा सप्ताह में एक दिन छोड़कर एक दिन करें। यानि करीब तीन चार दिन करना है।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment