जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान झगड़ा करने वाला डॉ नैनीवाल बर्खास्त
क्या है ताजा स्थिति
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाइ की अध्यक्षता में जांच कमेट बिठा दी गई है। इस कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसी के साथ ही इन चिकित्सकों पर क्या कार्रवाई की जाए इस संबंध में प्रस्ताव बनाया जाएगा। हालात देखकर लग रहा है कि जांच कमेटी कल तक या शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ ए एल भाट को सौंप देगी।क्या था मामला
जोधपुर के उम्मेद जनाना अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अशोक नैनीवाल और एनेस्थिसीया विशेषज्ञ डॉ एमएल टाक के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान एक महिला का सिजेरियन किया जा रहा था और वह ऑपरेशन टेबल पर थी। झगड़े के कारण ऑपरेशन में देर हो गई और महिला का बच्चा सिजेरियन के बाद भी मर गया। पीडिता के पति संदीप ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।क्या हुआ चिकित्सकों का
इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद प्राथमिक तौर पर दोषी पाए जाने वाले डाक्टर नैनवाल को बर्खास्त कर दिया है। डाक्टर टाक को उम्मेद अस्पताल से हटाकर फिलहाल एमडीएम अस्पताल भेज दिया गया है।वीडियो वायरल करने वाला भी आ सकता है कार्रवाई के दायरे में
माना जा रहा है कि इस मामले में जिसने वीडियो वायरल किया वह भी जांच और कार्रवाई के दायरे में आ सकता है। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। जांच के बाद कई कर्मचारियों पर भी गाज गिरने की संभावना है। उधर अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एएल भाट ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो शेयर और लाइक करें। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment