नींबू चुटकियों में ठीक करता है लिवर सिरोसिस
दोस्तों नींबू बाजार में पूरे सीजन मिलता है और अधिक महंगा भी नहीं होता। इसे खरीदना और उपयोग में लेना काफी आसान होता है। शिकंजी बनाकर या फिर सब्जी आदि में डालकर हम नींबू का उपयोग करते हैं। लेकिन लिवर सिरोसिस नामक बीमारी में नींबू रामबाण इलाज है। जिसके बारे में आज हम आपको यहां बता रहे हैं।
क्या है लिवर सिरोसिस
लिवर का कठोर होना या फिर छोटा होना ही लिवर सिरोसिस कहलाता है। लोग एलोपैथिक दवा खाते हैं ताकि उन्हें इससे राहत मिले लेकिन इसका इलाज घर पर ही संभव है। इस इलाज से न तो साइडइफैक्ट होंगे न ही इसमें आपके पैसे खर्च होंगे। बस आपको नींबू का उपयोग हमारे बताए अनुसार करना होगा।
क्या लक्षण हैं लिवर सिरोसिस के
लिवर सिरोसिस में व्यक्ति के मुंह का जायका बिगड़ जाता है और उसे बुखार भी रह सकता है। पाचन शक्ति क्षीण हो जाती है और पेटदर्द भी हो सकता है। यह अधिक शराब पीने से या फिर अमेबिक पेचिश वायरस के शरीर में प्रवेश सेे हो सकता है। ऐसे मरीज को प्याज का सेवन दिन में एक बार जरूर करना चाहिए। यह उसके लिए काफी ठीक रहता है।
कैसे करना है नींबू का उपयोग
रात को रोजाना एक कागजी नींबू लेना है। यह अच्छी तरह पका हुआ हो। पीला नींबू हो तो ठीक रहेगा। इसकी पहले दो फांक कर अलग अलग कर लें। अब आधे नींबू की चार फांक कर लें लेकिन उन्हें अलग अलग नहीं करें। आपस में जुड़ा रहने दें। फिर एक फांक पर पिसी शक्कर या मिश्री का पाउडर दूसरी फांक पर काला या सेंधा नमक तीसरी फांक पर सोंठ का पाउडर और चौथी फांक पर कालिमिर्च का पाउडर बुरक कर इसे चीनी मिट्टी के बाउल या प्लेट में रख दें और रातभर ढका रहने दें। सुबह नाश्ते से करीब एक घंटा पहले इसे धीमी आंच पर हल्का गर्म कर लें और फिर इसे चूस लें। यह क्रिया आपको करीब एक सप्ताह से लेकर तीन सप्ताह तक करनी होगी। इससे आपका लिवर सिरोसिस एकदम ठीक हो जाएगा।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य उपयोगी जानकारी पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करते रहें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment