सहकारिता मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 14, 2017

सहकारिता मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह

सहकारिता मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह



हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह देते हुए कहा कि वह रोहतक में पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के चेहरे की बजाय किसी और चेहरे को आगे लाएं तो अच्छा रहेगा। उनका तर्क है कि पूर्व विधायक बतरा को राजनीति का अनुभव नहीं है। वे यहां पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। झज्जर रोड़ पर आमजन व दुकानदारों के लिए सुलभ शौचालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को आज रोहतक शहर में यात्राएं करने का वक्त मिला है। जब सत्ता में थे तो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम किया।



आज कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्हें अपने शासनकाल में याद रखना चाहिए कि किस तरह उन्होंने अपने रोहतक शहर में ही गरीब दुकानदारों को बेघर करने का काम किया था। किस तरह फिरौती मांगी जाती थी और किस तरह जमीन खरीदने का खेल खेला गया। कानून का पाठ हुड्डा को पढऩा चाहिए।

शहरवासियों की हर जरुरत करेंगे पूरी

सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने कहा है कि रोहतक की जनता की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। चाहे पार्क बनाने की बात हो, सुलभ शौचालय, पार्किंग या फिर एलिवेटेड रोड और रेलवे लाईन मार्ग हो।

तिरंगा यात्रा का किया नेतृत्व

सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर सुबह महाराजा अग्रसेन मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए झज्जर चुंगी से अम्बेडकर पार्क पहुंचे और वहां पर शहीद रविन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसी प्रकार ग्रोवर महाराजा शूरसेन मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए शिव मन्दिर दयानंद मठ से गोहाना रोड, लाला लाजपतराय चौक पर पहुंचे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद शहीदों को याद करना है। ग्रोवर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व राजनीति तीनों ही क्षेत्रों में गिरावट लाने का काम किया और कहा कि कांग्रेस के शाासनकाल में तूड़े के कमरे में शैक्षणिक डिग्रियां बांटी जाती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad