सहकारिता मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह
हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह देते हुए कहा कि वह रोहतक में पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के चेहरे की बजाय किसी और चेहरे को आगे लाएं तो अच्छा रहेगा। उनका तर्क है कि पूर्व विधायक बतरा को राजनीति का अनुभव नहीं है। वे यहां पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। झज्जर रोड़ पर आमजन व दुकानदारों के लिए सुलभ शौचालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को आज रोहतक शहर में यात्राएं करने का वक्त मिला है। जब सत्ता में थे तो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम किया।
आज कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्हें अपने शासनकाल में याद रखना चाहिए कि किस तरह उन्होंने अपने रोहतक शहर में ही गरीब दुकानदारों को बेघर करने का काम किया था। किस तरह फिरौती मांगी जाती थी और किस तरह जमीन खरीदने का खेल खेला गया। कानून का पाठ हुड्डा को पढऩा चाहिए।
शहरवासियों की हर जरुरत करेंगे पूरी
सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने कहा है कि रोहतक की जनता की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। चाहे पार्क बनाने की बात हो, सुलभ शौचालय, पार्किंग या फिर एलिवेटेड रोड और रेलवे लाईन मार्ग हो।तिरंगा यात्रा का किया नेतृत्व
सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर सुबह महाराजा अग्रसेन मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए झज्जर चुंगी से अम्बेडकर पार्क पहुंचे और वहां पर शहीद रविन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसी प्रकार ग्रोवर महाराजा शूरसेन मंडल की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए शिव मन्दिर दयानंद मठ से गोहाना रोड, लाला लाजपतराय चौक पर पहुंचे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद शहीदों को याद करना है। ग्रोवर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व राजनीति तीनों ही क्षेत्रों में गिरावट लाने का काम किया और कहा कि कांग्रेस के शाासनकाल में तूड़े के कमरे में शैक्षणिक डिग्रियां बांटी जाती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है।
No comments:
Post a Comment