योजनाओं का लाभ लेने के लिए हम्मालों का लाइसेंस होना जरूरी
अलवर। अलवर में फल सब्जी मंडी प्रांगण में कार्यरत हम्माल व पल्लेदारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को किया गया। शिविर का आयोजन मंडी समिति और अलवर फल सब्जी मंडी युवा आढ़ती संघ की ओर से किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार गढ़वाल, संयुक्त निदेशक लक्ष्मण शर्मा व मंडी सचिव विष्णु दत्त शर्मा एवं व्यापार संघ के आढ़ती व हम्माल उपस्थित रहे। राज्य में इस प्रकार का यह शिविर प्रथम बार लगाया गया है। इस अवसर पर एडीएम गढ़वाल ने कहा कि श्रमिक कल्याण की योजनाओं में मंडी प्रशासन के साथ-साथ व्यापार संघ का सहयोग अनुकरणीय पहल है।
राज्य सरकार ने हम्मालों, पल्लेदारों व श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं बना रखी हैं। केवल उनका प्रचार एवं प्रसार किया जाना वह माध्यम है जिसके द्वारा श्रमिकों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। इस दिशा में युवा आढ़ती संघ द्वारा किया जा रहा है प्रयास अच्छा प्रयास है। वहीं लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने कहा कि श्रमिक कल्याण की इस पहल से हम्मालों को राज्य सरकार से सहायता मिलने में आसानी होगी।
कन्या के विवाह पर 50,000 रुपए की सहायता
इस अवसर पर श्रमिकों के कल्याण के लिए कृषि उपज मंडी समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लाइसेंसी हम्माल के गंभीर रूप से बीमार होने पर 20,000 रुपए, कन्या के विवाह पर 50,000 रुपए की सहायता दी जाती है। मंडी प्रंगण में कार्य करते समय दुर्घटना वश मृत्यु होने की दशा में हम्माल के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि दी जाती है। सभी योजनाओं में लाभ के लिए हम्माल का अनुज्ञापत्र धारी होना आवश्यक है। जिसके लिए यह शिविर लगाया गया है।लाइसेंस वितरित किए जाएंगे
यहां शिविर स्थल पर ही आयोजकों द्वारा समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर लाइसेंस वितरित किए जाएंगे।इस अवसर पर मंडी के आढ़ती देवेंद्र छाबड़ा, सौरभ कालरा, राजू झामन, संजय सिंधु, जग्गू सैनी, डब्बू सैनी, दीना सैनी, प्रकाश चंदवानी, लक्ष्मीचंद, बबलू सैनी सहित पल्लेदार व एसोसिएशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सब्जी मंडी के पल्लेदार रोशनलाल यादव का आवेदन मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वीकार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 2 घंटे में 60 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। युवा आढ़ती एसोसिशन द्वारा 3 दिवस में 300 लाइसेंस बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
No comments:
Post a Comment