20 अगस्त को महिला सशक्तीकरण दिवस मनाएगी कांग्रेस
जिला महिला कांग्रेस कमेटी अलवर की ओर से 20 अगस्त रविवार को सुबह नौ बजे मोती डूंगरी स्थित राजीव गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली होंगे। इस अवसर पर आरक्षण से लाभान्वित पंचायती राज एवं नगरीय निकायों की वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि महिला नेत्रियों का सम्मान किया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में शाम को चार बजे भी एक कार्यक्रम अम्बेडकर सर्किल पर प्रदेश सचिव श्रीमती बबिता रानी दिल्लीवाल के नेतृत्व में मनाया जाएगा। साथ ही संसद एवं विधानसभा में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अलवर जिले की सभी 22 ब्लॉक अध्यक्ष एवं 8 शहर अध्यक्षों को भी निर्देश भेज दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment