दिवाकरी के लोगों को जीने नहीं दे रहा यह खाली प्लॉट
अलवर शहर के समीप दिवाकरी गांव में गंदे नाले का पानी आकर एक जगह एकत्रित होने से क्षेत्र के लोग काफी समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं दिवाकरी गांव के लोगों ने बताया कि गंदे नाले का पानी एक खुले प्लाट में एकत्रित हो जाता है। जिससे गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। यह समस्या काफी समय से चल रही है। जिसकी आज तक प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने सुध नहीं ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले का पाइप एक जगह आकर रोक दिया गया और उसके ऊपर छोटी सी नाली का निर्माण करवा दिया गया। जबकि उस छोटी नाली को बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है । क्योंकि उसके नीचे से नाले का पाइप जा रहा है । अगर नाले के इस पाइप को आगे जाकर मिलान कर दिया जाए तो इस समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात मिल सकती है । क्षेत्र के कई घरों के बच्चे, युवा और बुजुर्ग चिकनगुनिया वायरल आदि बीमारियों से ग्रस्त बताए जा रहे हैं।
कुछ दिनों पूर्व दिवाकरी गांव के मुख्य रोड पर सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कार्य करवाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नालियां बनाने के 6 दिन बाद ही टूट गई। पंचायत में सरपंच की जगह उनके पति कामकाज संभालते हैं। लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे न ही लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं। इस संबंध में लोगों ने शहर विधायक से गुहार लगाई है कि वह इस समस्या का समाधान कराएं, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी से निजात मिल सके
No comments:
Post a Comment