सभी धर्मों में स्वच्छता का विशेष स्थान-आहूजा
अलवर। रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि सभी धर्मों में स्वच्छता को सर्वोपरि माना गया है। अत: प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है कि वह अपने परिवेश को स्वच्छ रखने में महती भूमिका निभाएं। आहूजा बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामगढ़ में आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण स्वच्छता के स्वप्न को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देशभर में स्वच्छ भारत मिशन संचालित कर प्रतिबद्घता दर्शायी है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि खुले में शौच जाने से मुक्त होने कि दिशा में जिला तेजी से अग्रसर है। नि:संदेह नवम्बर माह में जिला ओडीएफ होने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ पंचायत समिति में 82 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण हो चुका है शेष का एक माह में निर्माण करवाया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. रमन ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य के साथ सीधा जुड़ाव है।
उन्होंने बताया कि ओडीएफ ग्राम पंचायत में 150 परिवारों पर एक सफाईकर्मी मनरेगा के माध्यम से रखा जा सकता है। स्वच्छता के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, सरकारी कार्मिक का सम्मान प्रतिमाह 15 तारीख को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित कर स्वच्छता सेनानी के रूप में किया जाएगा। इसके अलावा म्हारो ओडीएफ अलवर ओलम्पिक का आयोजन 4 अगस्त से कराया जा रहा है। रामगढ़ प्रधान श्रीमती आभा जैन ने आगन्तुकों का आभार जताया।
गौरव यात्रा निकाली
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में रामगढ पंचायत समिति में हजारों लोगों की सहभागिता से गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में पंचायत प्रधान, पार्षद, सरपंचगण के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment