विमंदित को आधार कार्ड ने मिलवाया परिवार से
अलवर, 2९ जुलाई । आधार कार्ड को लेकर कभी जनता तो कभी सरकार आमने सामने होती रहती है। लेकिन यह कितने काम की चीज है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड की वजह से अलवर में एक विमंदित बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि धौलीदूब स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह में रह रहे मानसिक विमंदित रवि को उसके परिवार से मिलाने के लिए अनेक प्रयास किए गए। जिसके तहत जिला आधार परियोजना के कार्यालय से सम्पर्क किया और बताया कि रवि का आधार नामांकन कराने के दौरान पता चला कि रवि का पूर्व में आधार कार्ड बना हुआ है। इसलिए आधार रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। अत: पूर्व में बने आधार कार्ड का नंबर और रवि के बारे में पता लगाया जाए। जब पुन: रजिस्ट्रेशन कराया गया तो रवि का पूर्व में बना आधार का नामांकन नंबर प्राप्त हो गया। इस नामांकन नंबर की जानकारी यथा नाम और पिन कोड के लिए यूआईडीआई से सम्पर्क करने पर ई-मेल द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बच्चा सोहना हरियाणा निवासी है। बच्चे के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया एवं परिवार को अलवर बुलाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment