बाढ़ से घिरी 540 छात्राओं को सेना ने बाहर निकाला
जोधपुर। पश्चिम राजस्थान में एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन चुके है। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जालोर जिले में कई स्थान पर सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध के दस गेट खोलने के कारण निकले पानी से आहोर क्षेत्र में कल रात से बाढ़ के हालात बन गए। आहोर के निकट भैंसवाड़ा में अम्बेडकर गर्ल्स हॉस्टर से कल देर रात पानी से घिरी 540 छात्राओं और टीचर्स को सेना ने विशेष अभियान चला बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पानी से घिरा हॉस्टल…
जालोर, सिरोही और पाली जिलों में हो रही जोरदार बारिश के कारण कई स्थान पर बाढ़ के हालात बने हुए है। जवाई बांध में पानी की बढ़ती आवक को ध्यान में रख कल देर रात इसके ग्यारह गेट को दस-दस फीट तक खोला गया।
बाढ़ के हालात
इसके बाद जवाई नदी के क्षेत्र में बसे आहोर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए। आहोर से पांच किलोमीटर दूर स्थित भैंसवाड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर गर्ल्स छात्रावास की सैकड़ों बच्चियां पानी से घिर गई। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के पानी से घिरने से उनके परिजनों को चिंता सताने लगी। उनकी सूचना पर आहोर विधायक शंकरसिंह ने तुरंत प्रशासन से वार्ता कर सेना की मदद लेने का आग्रह किया। सूचना मिलते ही जालोर में सक्रिय सेना की एक टुकड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और पानी से घिरी सभी छात्राओं और उनके शिक्षकों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया।
देर रात तक सेना ने विभिन्न साधनों से इस छात्रावास में रह रही 540 छात्राओं और उनके शिक्षकों को बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना की तरफ से इन छात्राओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। इस अभियान के दौरान विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व उपखंड अधिकारी पूरे समय सेना के साथ रहे।
No comments:
Post a Comment