मुहासे और झुर्रियों से बचने के घरेलु उपाय
दोस्तों संसार में ऐसा कौन है जिसे अपने चहरे पर झुर्रियां दाग धब्बे या मुहासे पसंद हों। लेकिन किशोरावस्था में ऐसा होना स्वाभाविक है। खासकर लड़कियां अपने चेहरे के मुहासे देख परेशान होती हैं। कभी आयुर्वेद तो कभी दवाइयां अपनाती हैं। होता यह है कि दुनिया भर की दवा खानी पड़ती है और उसके भी साइडअफेक्ट होते हैं सो अलग। फिर मुंह छिपाने के अलावा कोई चारा उनके पास नहीं बचता। आज हम आपको ऐसे घरेलु उपाय बता रहे हैं जिससे आप अपने चेहरे के मुहासे तो दूर कर ही सकती हैं साथ ही झुर्रियां भी दूर हो जाएंगी। इसके बाद आप आसानी से घर से बाहर निकल सकेंगे और दोस्तों की तारीफ पाएंगे सो अलग।
ऐसे कस जाएगी ढीली त्वचा
आधा चम्मच शहद में चार पांच बूदें नींबू का रस मिलाएं। चेहरा धो लें और अच्छी तरह पौंछ लें। इसके बाद शहद और नींबू का मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं। करीब दस मिनट तक लगा रहने दें। कुछ दिन ऐसा करें। आपको कुछ दिन बाद महसूस होगा कि आपकी त्वचा में कसावट आ रही है और झुर्रियां भी कम हो गई हैं।
चाय का एक चम्मच गुलाबजल और इतना ही कच्चा दूध लें। दूध ताजा हो तो अधिक अच्छा है। इसमें तीन-चार बूंद नींबू का रस मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे पहले चेहरा धोना न भूलें। कुछ देर इस लोशन को लगा रहने दें फिर करीब पंद्रह मिनट बाद धो लें। देखिये कुछ ही दिनों में आपका चेहरा कैसे चमकने लगेगा।
यह भी हैं बडे काम के
एक टमाटर के दो टुकड़े कर लें और चेहरा धो कर हल्के हल्के टमाटर के टुकड़े से मसाज करें। इससे चेहरे के रंध्र खुल जाएंगे और मैल बिल्कुल साफ हो जाएगा। आपके चेहरे की कांति देखते ही बनेगी और दोस्त आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे। यह उपाय जल्द परिणाम देने वाला है। तैलीय त्वचा वाले नींबू के रस में पुदीने का रस और गुलाबजल मिलाकर करीब डेढ़ घंटा चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर अतिरिक्त चिकनाई समाप्त हो आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
तीस वर्ष से अधिक हैं तो यह उबटन है आपके काम का
आटा छानने के बाद बचे चौकर में शहद गुलाबजल और ऑरेंज ज्यूस मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें। चेहरा व गर्दन धोकर इस पेस्ट को लगा लें और सूखने पर धो डालें। आपकी ढीली त्वचा में कसावट आने लगेगी। तीस वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए यह अधिक कारगर उपाय हो सकता है। थोड़ा सा शहद भी यदि आप त्वचा पर प्रतिदिन मलें तो आपकी त्वचा भी षोडषी की तरह दमकने लगेगी।
आंखों के नीचे काले धब्बे ऐसे हटाएं
नींद पूरी नहीं होने या फिर तनाव अधिक रहने के कारण आंखों के नीचे काले धब्बे दिखने लगते हैं। इससे आपकी खूबसूरती को ग्रहण लग जाता है। इसके लिए बादाम के तेल में कुछ बूंदें शहद की मिलाकर चेहरे पर और आंखों के नीचे लगाएं। हल्के हाथ से मसाज करें। इससे आपकी आंखों के नीचे के धब्बे धीरे धीरे हटने लगेंगे और आप पहले जैसी खूबसूरत लगने लगेेंगी। साथ ही तनाव से बचें और नींद पूरी लेना भी जरूरी है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक ओर शेयर जरूर किजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment