भयानक आवाज के साथ यहां मच गई चीख पुकार - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 30, 2017

भयानक आवाज के साथ यहां मच गई चीख पुकार

भयानक आवाज के साथ यहां मच गई चीख पुकार

बसों की आमने सामने की टक्कर में चालक की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल


नारनौल, 30 जुलाई। यहां रेवाड़ी मार्ग स्थित गांव बाछौद नावड़ी आश्रम के पास रविवार को दो हरियाणा रोडवेज बसों की टक्कर हो गई। इसमें चालक रामकिशन निवासी बचीनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों बसों में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एएक घंटे की कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टरों से बस को खींचा और घायलों को निकाला। शव को निकालने के लिए लोहे की छड़ों से बस की बॉडी को तोडऩा पड़ा। लोगों ने ही एंबुलेंस की सहायता से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से प्राथमिक उपचार के बाद 10 की हालत को गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। दूसरी बस के चालक राजपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पहुंची। मामले के तथ्यों के अनुसार रविवार को करीब दोपहर तीन बजे नारनौल डिपो की बस नारनौल से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी की तरफ से नारनौल की तरफ आगे-पीछे दो बसें आ रही थीं कि नावडी आश्रम के पास दुर्घटना हो गई। टक्कर से इतना तेज धमाका हुआ और वहां चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की नाजुकता को देखते हुए गाडिय़ों को बीच सड़क पर छोड़ कर घायलों को बचाने की कोशिश की। बाछौद के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की कोशिश की। इस बीच बस चालक रामकिशन निवासी बचीनी को बस तोड़ कर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। 


ये हैं घायल

दयाकिशन पुत्र रतिराम निवासी पुरानी मंडी नारनौल, 60 वर्षीय संतोष पत्नी हीरा लाल बौचडिया, राहुल पुत्र योगेश, निवाजनगर, देवेंद्र पुत्र अशोक, पुरानी मंडी, सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल, रेवाडी मोहल्ला मुलाला वाला, जमना पत्नी गिरधारी लाल पानीपत, ललित पुत्र दयाराम वासी, मोहल्ला संघीवाडा नारनौल, दीपक पुत्र बिल्लूराम, मंडी अटेली वार्ड नंबर छह, जगतवीर पुत्र जयनारायण गोमला परिचालक, सूबेसिंह पुत्र हरफूल चितलांग परिचालक, पिस्ता देवी पत्नी आर भारद्वाज, ब्राह्मणवास, आर. भारद्वाज, ब्राह्मणवास, 40 वर्षीय कुलदीप पुत्र रघुवीर सिंह नारनौल, पवन पुत्र अमीरचंद ढाणी कोजिंदा, राजपाल पुत्र महाबीर, बोचडिया चालक, सुधा पत्नी देशराज, सातोर राजस्थान, योगेश पुत्र देशराज, सातोर राजस्थान, श्रीभगवान पुत्र रंगराव बाछौद, पूजा पुत्री ओमप्रकाश पटीकरा, विपिन शर्मा, हुडा सेक्टर जिला बाल कल्याण अधिकारी, 30 वर्षीय प्रीति यादव पुत्री नरेश कुमार गांव रायपुर, रघुबीर सिंह पुत्र छाजुराम ब्राह्मणवास, सोनिया वर्मा पत्नी देवेंद्र कुमार पुरानी मंडी, हिमांशु पुत्र बाबूलाल नारनौल मोहल्ला मिश्रवाड़ा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad