इन उपायों से आपकी गर्लफ्रेंड आएगी आपके करीब - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 30, 2017

इन उपायों से आपकी गर्लफ्रेंड आएगी आपके करीब

इन उपायों से आपकी गर्लफ्रेंड आएगी आपके करीब


दोस्तों जब आप किसी लड़की को चाहते हैं और उसे फोन करते हैं तो आपको बहुत उम्मीद होती है। कि वो आपसे बात करेगी। कुछ मन की बात कहेगी। लेकिन यह सपना उस समय टूट जाता है जब वह आपका फोन काट देती है। आप सोचते हैं कि आखिर इसका कारण क्या है। तो दोस्तों आइये आज हम आपको ऐसे ही कारण बताते हैं ताकि आप उन्हें दूर कर सकें और अगली बार आप जब फोन करें तो आपका फोन अटेंड हो जाए और आपके बीच की दूरियां कम हो के वो आपके करीब आ जाए।

बार बार फोन करना

कई बार लगता है कि बार बार फोन करने से उसे लगेगा कि आपको उसकी अधिक चिंता है। लेकिन यह अक्सर उल्टा साबित होता है। बार बार फोन करने से वह इरीटेट भी हो सकती है। उसे यह लगने लगेगा कि आप उसकी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे हैं।

बात बात पर टोकना

अगर आपमें भी यह आदत है कि आप उसे बार बार टोकते हैं तो इससे भी वह आपसे बचने लगती है। अपने मन की बात नहीं कह पाती। तो अपनी यह आदत सुधारिये और उसकी सोच और निर्णय की सराहना कीजिये। बात बात पर रोकना टोकना किसी को पसंद नहीं। उनकी जगह आप भी हों तो आपको यह सब पसंद नहीं आएगा।

प्यार और पर्सनल लाइफ में फर्क

आपको किसी लड़की से कितना ही प्यार क्यों न हो लेकिन पर्सनल लाइफ सबकी अलग होती है। जिसमें कोई भी दखल नहीं चाहता। प्यार का मतलब यह नहीं कि आप उसकी पर्सनल बातों में दखल देने लगें। जैसे वो कभी म्यूजिक सुने तो आप उसे रोकें टोकें। या फिर वह ब्यूटीपार्लर जाए तो आप उस पर शक करें। ऐसा करने से वह कभी भी आपसे बात करना पसंद नहीं करेगी। इसलिए उसकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें आप पर्सनल स्पेस भी दें।

काम के समय नहीं करें डिस्टर्ब

अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी नौकरीपेशा है तो याद रखें कि उसे उसके वर्क पैलेस पर बार बार फोन नहीं करें। इससे उन्हें रुसवा भी होना पड़ सकता है और साथी लोग उसका मजाक भी उड़ा सकते हैं। अगर वह आपकी गर्लफ्रेंड है तो उनका प्रेम सार्वजनिक हो सकता है और उन्हें शर्मिन्दा भी होना पड़ सकता है। क्योंकि प्रेम सार्वजनिक करने की चीज नहीं है। इसे जितना जमाने की नजरों से बचाकर रखा जाए उतना ही यह फलता फूलता है। यही बात लड़कियों पर भी लागू होती है। क्योंकि कुछ लड़के काम के समय डिस्टर्ब होना पसंद नहीं करते। चाहे डिस्टर्ब करने वाला उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी ही क्यों न हो।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad