राजस्थान के इस शहर में बरसात ने तोड़ा कई वर्षों पुराना रिकॉर्ड
रेगिस्तान में यदि बाढ़ आए तो चर्चा का विषय होता ही है। राजस्थान के बाडमेर में एक बार फिर बाढ के हालात हो गए हैं। थार के रेगिस्तान में जुलाई की बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और सात-आठ दिनों से लगातार जारी बारिश चल रही है। इलाके के बिशाला, नांद, भादरेश, रोहीली सहित कई गांवो में पानी भर गया है। करीब १५० लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया है। हजारों लोग फंसे हुए हैं।
लाखेटली में 40 लोगों को पानी ने घेर लिया था। इन लोगो को बाहर निकाल दिया है। वहीं जालीपा के सियागों की ढाणी में कई घर पानी से घिर चुके हैं। यहां करीब 25-30 के करीब लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला है। प्रशासन ने पानी में फंसे कई लोगों को स्कूल में ठहरया है। वहीं प्रशासनिक अमले ने इनकी मदद के लिए भोजन के पैकेट भी भिजवाए हैं।
जिले के गुड़ामालानी की रतनपुरा क्षेत्र की आठ पंचायतों में लूणी के पानी ने संकट खड़ा कर दिया है। इन ग्राम पंचायतों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया है।
धोरीमन्ना की पांच ग्राम पंचायतों के लोगों को नर्मदा के पानी के संकट को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। जिले में एक महीने में ही बारिश ने सालभर का रिकार्ड तोड़ दिया है। औसत बारिश 350 मिमी पहुंच गई है।
सिवाना अतिवृष्टि से राखी में तीन परिवारों के मकान ढह गए हैं।
No comments:
Post a Comment