बच कर रहिये इस महाठग से
अलवर, 28 जुलाई (हि.सं.)। अलवर पुलिस ने बेरोजगार युवकों को रोजगार का सपना दिखाकर रुपए ऐंठने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम रिजवान है और उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि रिजवान मलिक पुत्र हकीमुद्दन मेव ने दिल्ली रोड पर समा हाउस मे अरेबिया फार्मास्यूटिकल्स के नाम से एक कंपनी खोली। साथ ही रोजगार का विज्ञापन दिया। अलग अलग पद के लिए जब लोग उसके पास आवेदन करने लगे तो वह उनसे फार्म और सिक्योरिटी के नाम पर एक हजार से तीन हजार तक रुपए ले लेता। उन्हें तनख्वाह पंद्रह से बीस हजार रुपए बताई जाती। इस लालच में अलवर ही नहीं भरतपुर के युवक भी उससे जुड़ गए। जब काफी दिनों तक नियुक्ति नहीं मिली तो युवकों ने तगादा करना शुरू किया। इस पर रिजवान ने उन्हें आज कल का आश्वासन देकर टरकाना शुरू कर दिया। जब तकादा अधिक होने लगा तो रिजवान २६ जून को वह सामान समेटकर फरार हो गया। इस पर १४ जुलाई को वीरसिंह पुत्र हरिराम बैरवा निवासी कैमलाका थाना मालाखेड़ा ने इस संबंध में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने छानबीन की तो अभियुक्त फरार मिला। इस पर पुलिस ने मुखबिरों को जाल बिछाया और शुक्रवार को उसे दिवाकरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कार्यालय पर छापामार कर काफी कागज और आवेदन भी जब्त किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जल्द पैसा कमाना चाहता था
रिजवान ने पूछताछ में बताया कि वह जल्द पैसा कमाना चाहता था। इसलिए उसने यह जाल बुना। जब पता चला कि उसकी पोल खुलने वाली है तो वह फरार हो गया। पुलिस के अनुसार रिजवान लोगों के करीब ५ लाख रुपए लेकर फरार हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment