सेल्फी के चक्कर में जो हुआ हाल देखकर चौंक जाएंगे आप
सेल्फी लेने के चक्कर में उदयपुर के समीप कठार नदी के तेज बहाव में युवक गिर गया। युवक की तलाश अभी तक जारी है। गोताखोर व पुलिसकर्मी उसे तलाशने में जुटे हैं। अभी तक उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। हादसा रविवार को हुआ था। उदयपुर से कठार क्षेत्र में पिकनिक मनाए गए युवकों में से एक संजय नैनावत सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने से नदी के तेज बहाव में गिर गया था।
उदयपुर से गोताखोर व बचाव दल के अन्य सदस्य रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और युवक की तलाश नदी में शुरू कर दी थी। इस घटना के बाद शहर में सेल्फी को लेकर चर्चा बनी हुई है। लोग एक-दूसरे को सावचेती की सलाह दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सेल्फी लेना लगातार लोगों के लिए खतरनाक बनता जा रहा है लेकिन इसके बाद भी न तो लोग मान रहे हैं न ही सरकार इसके लिए चेत रही है।
No comments:
Post a Comment