भारत की संविधानसभा
प्रमुख बातेंसंविधान का आधार नेहरू रिपोर्ट थीए जिसे 10 मई 1929 को पंडित मोतीलाल नेहरू ने जारी किया था। किप्स मिशन में पहली बार संविधान के गठन के लिए किसी संस्था के निर्माण की बात कही गई। लेकिन संविधान का निर्माण व अंतरिम सरकार बनाने का कार्य 1946 में केबीनेट मिशन से प्रारंभ हुआ।
संविधानसभा का गठन 1946 को केबीनेट मिशन के पा्रवधानों के अनुसार अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की विधानसभाओं द्वारा किया गया।
कुल सदस्य संख्या 389
ब्रिटिश प्रांतों से 292
चीफ कमिश्नर क्षेत्र से 3
देशी रियासतों से 93
बंटवारे के बाद 324 व अंतिम रूप से 299 रह गई।
No comments:
Post a Comment