PHDCCI Excellence Award 2024 to Dr. Sonia Dheeraj Jain |
डॉ सोनिया धीरज जैन को मिला एक्सीलेंस अवार्ड
PHDCCI Awards 2024
अलवर। विगत दस वर्ष से भी अधिक समय से मानव सेवा को समर्पित अशोका फाउंडेशन की चेयरपर्सन अलवर निवासी डॉ सोनिया धीरज जैन को पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमरस एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार 17 फरवरी को एक्सीलेंस अवार्ड 2024 प्रदान किया गया।
यह अवार्ड उन्हें नई दिल्ली स्थित पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित मेडिकल डिवाईस, फार्मा एंड हैल्थकेयर सप्लाई चैन समिट के दौरान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सैकेट्री लाॅजिस्टिक डिपार्टमेंट फोर प्रमोशन फाॅर इंडस्ट्री एंड इंटरनल टेªड मिनिस्ट्री आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री, भारत सरकार के एन सिवासेलम थे।
PHDCCI पीएचडी चैम्बर की कनिका कुमार गोस्वामी ने बताया कि डॉ सोनिया जैन को यह अवार्ड चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ सोनिया जैन ने अपने सामाजिक संगठन अशोका फाउंडेशन के माध्यम से तक हजारों की संख्या में दिव्यांगों को जीवन की मुख्यधारा से जोडा है और उनका यह कार्य अनवरत जारी है।
इसके अलावा संस्था हजारों की संख्या में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन करा चुकी है।
फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दो दिवसीय दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर और प्रतिमाह नेत्र रोग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन अलवर जिले के विभिन्न गांवों में किया जा रहा है।
इसके अलावा भी प्रतिमाह सामान्य चिकित्सा शिविर लगाकर सौ से भी अधिक विभिन्न बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीमती जैन को वुमन प्रस्टीज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment