What Is Media - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 10, 2023

What Is Media

What Is Media 

 मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है

यह पुलिस का पापा है

अफसरों का आका है

नेताओं का नाना है

गरीब-अमीर सब की जरूरत है

यह हर युग में अतिआवश्यक है

मीडिया सच की दासी है

मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है


मीडिया लोक निर्माता है

जिसके साथ हो जाए

उसे बना देता है

जिसके खिलाफ हो जाए 

उसे मिटा देता है

संसार में ऐसी शख्सीयत नहीं बनी

जो मीडिया का साथ पाने को लालायित नहीं हो

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है

अहंकारी नहीं है, दंभी नहीं है

क्योंकि मीडिया संपूर्ण है, ओछा नहीं है

हर समय-हर मन का प्रवासी है

मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है


जो इनसान के बस में नहीं 

वो मीडिया कर दिखाता है

सही को सही, गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता है

हिंदुओं की गीता, मुस्लिमों की कुरान

इसाइयों की बाइबल और गुरूनानक का ज्ञान

सबको साथ लेकर चलने वाला केवल मीडिया ही है

फिर भी, न तो मीडिया सेकुलर है, न कट्टर है

दलाली की कालिख से दूर

गरीबों की सुनने वाला, 

न्याय दिलाने में सहयोगी है, साथी है

मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है


बिना वजन की फाइलों को भी 

श्री कृष्ण की तरह अर्जुन के रथ को 

आगे बढाने वाला है।

ज्ञानियों का ज्ञानी है, मानियों का मानी है

कठोर भी है तो निर्मल भी है

बिना भेदभाव सृष्टि की रचना में सहयोगी है

हर स्थान का वासी है

मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है


आलोचकों के औचित्य पर प्रश्न नहीं करता

उन्हें देशद्रोही नहीं कहता

शालीनता से जवाब देता है

मीडिया संविधान का सम्मान करते हुए

लोकतंत्र के विकास का विधाता है

इंसानियत का विकासी है

मीडिया अनंत है, अजर है अविनाशी है।


जय हिन्द

नीतेश सोनी


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad