Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi पुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती, सेलेरी 693 रूपए प्रतिदिन - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 11, 2023

Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi पुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती, सेलेरी 693 रूपए प्रतिदिन

Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi

पुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती, सेलेरी 693 रूपए प्रतिदिन

Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi पुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती, सेलेरी 693 रूपए प्रतिदिन


नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज बात करेंगे पुलिस में स्वयं सेवकों की भर्ती के बारे में। यह भर्ती समय-समय पर होती रहती है। इस बार भी काफी लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार था, जो कि आ चुकी है। पुलिस में स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आ चुका है।

Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi notification

 

आप इसी पोस्ट में नीचे जाकर संपूर्ण नोटिफिकेशन हिंदी में देख सकते हैं।

योग्यता

प्ुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती की योग्यता के बारे में बात करें तो इसके लिए आप केवल 8वीं पास हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उच्च शिक्षित हैं तो आपकेा भर्ती में वरीयता दी जाएगी। 

उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल उम्र सीमा तक के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी को पास करना अनिवार्य होगा।

Home Guard Recruitment Rajasthan Full Detail In Hindi पुलिस में स्वयंसेवकों की भर्ती, सेलेरी 693 रूपए प्रतिदिन


कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयन के लिए कोई परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट बनेगी। उसी के आधार पर चयन किया जाएगा। मैरिट कैसे बनेगी इसके लिए आप यहां नीचे देख सकते हैं।

Home Gurad 2023 Rajasthan Selection Process


आवेदन की तारीख

आवेदन की तारीख की बात करें तो 11 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे। आवेदन का लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है, जहां से आप डायरेक्ट एप्लीकेशन फार्म फिल कर सकते हैं।

क्या यह भर्ती स्थायी है

न्हीं, यह भर्ती पूरी तरह अस्थायी है और एक बार भर्ती किए जाने के बाद केवल 5 साल के लिए भर्ती हो सकेंगे। इसके बाद पुनः परीक्षण आदि से गुजरना होता है।

पदों की संख्या

पदों की संख्या की बात करें तो 3842 पद इस भर्ती में दिए गए हैं। पदों में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। इसलिए आप नीचे दिए गए टेबल/मूल विज्ञप्ति में देख सकेंगे कि कितने पद किस कैटेगरी के लिए रिजर्व किए गए हैं। 

आवेदन फीस

आवेदन के लिए शुल्क सीमा 250 रूपए रखी गई है। आवेदन ऑनलाइन होंगे।

home guard fee


Notification Link In Hindi PDF

Fill Application Form Direct Link

कितनी मिलेगी सेलेरी

आवेदन के बाद चयन पश्चात होमगार्ड को प्रतिदिन 693 रूपए और चतुर्थ श्रेणी पर भर्ती पश्चात 590 रूपए प्रतिदिन की दर से जितने दिवस कार्य लिया जाएगा की दर से भुगतान किया जाएगा।
home guard salary 2023 rajasthan


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad