IRGY Urban Vacancy | इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में निकली बंपर भर्तियां
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज की इस पोस्ट में आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में निकाली गई भर्तियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा आधारित है। इसलिए आप इसे संविदा भर्ती भी कह सकते हैं। आइये जानते हैं भर्ती संबंधित पूरी जानकारी।
पद नाम
1 वरिष्ठ तकनीकी सहायक -
इस पद के लिए योग्यता सिविल अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर/स्नातक डिग्री रखी गई है।
सेलेरी - 40,000 रूपए प्रतिमाह
2 कनिष्ठ तकनीकी सहायक -
इस पद के लिए योग्यता सिविल अभियांत्रिकी में डग्री या डिप्लोमा रखी गई है।
सेलेरी- 30,000 रूपए प्रति माह
3 लेखा सहायक -
इस पद के लिए योग्यता बीकॉम/सीए इंटरमीडिएट (आईपीसी)/आईसीडब्लूए (इंटर)/कंपनी सक्रेटरी (इंटर) रखी गई है।
सेलेरी - 25,000 रूपए प्रतिमाह
4 एमआईएस मैनेजर -
इस पद के लिए योग्यता बीसीए रखी गई है।
सेलेरी - 25,000 रूपए प्रतिमाह
5 शहरी रोजगार सहायक -
ठस पद के लिए योग्यता स्नातक और आरएससीआईटी उत्तीर्ण रखी गई है।
सेलेरी - 15,000 रूपए प्रतिमाह
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन 8 जून 2022 से 23 जून 2022 तक किए जा सकेंगे।
आवेदन ऑफ लाइन किए जा सकेंगे और व्यक्तिशः या रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा कराए जा सकेंगे। सभी दस्तावेजों की स्वयं द्वारा अटेस्टेड कॉपियां लगाना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए पर क्लिक करें।
इसी प्रकार की भर्ती अन्य जिलों के लिए निकाली जा रही है। क्योंकि मनरेगा की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई है। चूंकी यह योजना अभी शुरू ही की जा रही है इसलिए प्रत्येक जिले में इसके पद खाली हैं और प्रत्येक जिले में यह भर्ती किया जाना जरूरी होगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करते रहें और दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन अवश्य करें।
Hii sir
ReplyDelete