Sudden Deafness patients are increasing | What IsSudden Deafness And How To Treat |
बढ रहे हैं सडन डीफनेस के मरीज
#newssapata @newssapata
समय से पता चले तो दूर हो सकता है बहरापन
CTET 2021 Result Direct Link
- भारत में हैं 63 मिलियन लोग हैं बहरेपन के षिकार
दौसा, 15 फरवरी। राष्ट्रीय बहरापन रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम प्रषिक्षण मंगलवार को यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रषिक्षक ईएनटी स्पेषलिस्ट डॉ बी के बजाज और टोंक से आए ऑडियोलोजिस्ट प्रसेनजित मित्रा थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयेष सिंह सिकरवार, एनपीपीसीडी अनुदेषक राजेन्द्र गुर्जर सहित जिले के गायनिक व पीडियाट्रीषियन मौजूद थे।
इस दौरान ईएनटी स्पेषलिस्ट डॉ बजाज ने कहा कि समय से पता चल जाए तो बहरेपन का इलाज संभव है। इसके लिए जिले में षिविर लगाकर चिकित्सकों व षिक्षकों को प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसके माध्यम से बहरेपन से ग्रसित बच्चों को चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी उपचार के लिए साउंड प्रूफ रूम बनाया जाएगा। डॉ बजाज ने बताया कि भारत में 63 मिलियन लोग बहरेपन से ग्रसित हैं। अधिकांष बहरापन कारखानों के मजदूरों, तेज आवाज सुनने, इंनफेक्षन, दुर्घटना आदि के कारण आता है। उन्होंने बताया कि 70 से 80 प्रतिषत बहरापन कान में वैक्स के कारण होता है। जिसे साफ करने से बरापन दूर हो सकता है।
टोंक से आए अन्य प्रषिक्षक ऑडियोलोजिस्ट प्रसेनजित मित्रा ने बताया कि आजकल अचानक बहरापन के केस अधिक बढ रहे हैं। इसका सबसे अधिक कारण कानों में ईयरफोन, ईयरबड्स का उपयोग है। इसलिए इनका उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा स्पीच थैरेपी से भी बहरेपन में राहत दी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment