Gk Today Class | RCEP Trade Pact | What Is RCEP Regional Comprehensive Economic Partnership |
दोस्तों सामान्य ज्ञान के प्रश्न हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं। इसके लिए हमें आस-पास घट रही घटनाओं पर तीखी नजर रखनी चाहिए। क्योंकि इस तरह के प्रश्न इसी तरह की घटनाओं या हलचलों से पूछे जाते हैं। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे RCEP के बारे में। इस पोस्ट में आप जान पाएंगे What Is RCEP | RCEP Full Form या फिर आरसीईपी क्या है?
UP TGT PGT Notification 2020 Cancelled
What Is RCEP | RCEP Full Form
यहां हम RCEP के बारे में बात करें तो सबसे पहले इसका फुल फाॅर्म जानना होगा। इसका Full Form होता है Regional Comprehensive Economic Partnership । यानि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी। यह एक Trade Agreement या व्यापार समझौता है। इसे मुक्त व्यापार समझौता या FTP एफटीपी या Free Trade Agreement भी कहा जाता है।
What Is SAANS Programme For UPSC
What Is IAPPD For UPSC
मनुष्य, पशु-पक्षियों, जानवरों, फल, सब्जियों के वैज्ञानिक नाम
What Is FTP | What Is Free Trade Agreement
अब जान लेते हैं फ्रि ट्रेड एग्रीमेंट क्या होता है। तो दास्तों FTP का अर्थ है एक से अधिक देशों के बीच व्यापार को लेकर हुआ समझौता, जिसमें इन सभी देशों के बीच या तो माल पर टैक्स लगता ही नहीं है या फिर बहुत कम लगता है। इसमें सभी देशों को लाभ और हानि की संभावना बनी रहती है।
RCEP Member Countries | आरसीईपी के सदस्य देश
आरसीईपी में सदस्य देशों की संख्या फिलहाल 15 है। इसमें भारत शामिल नहीं है। क्योंकि भारत में नवम्बर 2019 में ही इसमें शामिल होने से मना कर चुका है। फिलहाल इसके सदस्य देशों में आसियान देश और इसके अलावा पांच और देश शामिल हैं। इनके नाम इस प्रकार है।
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य विवाद
ASEAN (Association of South East Asian Nations) Countries : Brunei, Vietnam, Laos, Cambodia, Thailand, Myanmar, Malaysia, Singapore, Indonesia and Philippines.
आसियान देश -इंडोनेषिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगाापुर, थाईलेंड, बू्रनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया,
अन्य देश-चीन, जापान, आस्टेªलिया, न्यूजीलेंड और दक्षिण कोरिया।
आरसीईपी सदस्य देशों की जनसंख्या दो अरब 30 करोड है, जो कि विश्व की जनसंख्या का 30 प्रतिशत है। जबकि इन सदस्य देशों की जीडीपी 250 खरब डाॅलर है जोकि विश्व की कुल जीडीपी का 45 प्रतिशत है।
What Is PTA | क्या है पीटीए
फिलहाल क्यों चर्चा में-
फिलहाल आसियान शिखर सम्मेलन वियतनाम में चल रहा है। इसमें 15 नवम्बर को चीन, जापान, आस्टेªलिया, न्यूजीलेंड और दक्षिण कोरिया ने इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और भारत को आॅब्जर्वर मेंम्बर के तौर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
प्रमुख बिंदु जो इसमें शामिल हैं
- माल व्यापार
- विवाद निपटान
- सेवा व्यापार
- निवेश
- बौद्विक संपदा
- डिजीटल व्यापार
- फायनेंस
- टेलीकाॅम
भारत क्यों रहा दूर
UPLA Recruitment Notification 2020 & Apply Link
RSMSSB Forest Guard Recruitment Notification & Apply Link
Punjab Line Man Recruitment Notification
Punjab Line Man Recruitment & Apply Link
भारत इसमें शामिल नहीं हो रहा। इसके कुछ कारण हैं
- -आसीईपी सदस्य देशों में से 11 देशों के साथ भारत का व्यापार घाटा चल रहा है। यानि भारत इन देशों से आयात बहुत अधिक और निर्यात बहुत कम करता है।
- -अगर ये समझौता हो जाता तो न्यूजीलैंड के दुग्ध उत्पादों से देश पट जाता और भारत के दुग्ध उत्पाद नहीं बिक पाते। क्योंकि तकनीकी रूप से उन्नत होने के कारण न्यूजीलैंड के उत्पाद भारत में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते। इससे भारत में डेयरी उद्योग को भारी नुकसान होता।
- -इस समझौते के कारण भारत में कालीमिर्च, नारीयल, रबर, गेहूं, तिलहन के दाम बहुम नीचे आ जाते और इससे भारतीय कृषि को भारी नुकसान होता।
What Is PTA | क्या है पीटीए
पीटीए यानि प्रिफरेंशियल टेªड एग्रीमेंट। यह भारत और दक्षिण अमेरिकी देश चिली के बीच हुआ व्यापार समझौता है जो कि 8 मार्च 2006 को हुआ था। लेकिन यह समझौता अगस्त 2007 से लागू हुआ था।
इसमें दोनों देशों के बीच 400 से अधिक वस्तुओं के व्यापार को अनुमति दी गई है। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को बढावा देना ही इसका मकसद है।
LDC Vacancy Notification 2020-21
MTS Vacancy Notification 2020-21
IB Officer Notification 2020-21
SSC CHSL Form Date Extend Notification
ध्यान रहे कि भारत चिली से काॅपर ओरे, काॅपर एनोड्स, काॅपर कैथोड्स, आयोडीन, लीथीयम कार्बोनेट, मैटल स्क्रैप, कैमिकल्स, पल्प और वेस्ट पेपर्स, फल, सूखे मेवे, मशीनरी आदि का आयात करता है और फार्मास्यूटिकल्स, टायर, ट्यूब, टैक्सटाईल्स, पाॅलिस्टर फाईबर यार्न, प्लास्टिक और लैदर का सामान, इंजीनियरिंग का सामान, खेल का सामान, कृत्रिम ज्वैलरी, हैडीक्राफ्ट का सामान आदि निर्यात करता है।
Thanks
ReplyDeletehttps://atnews2.blogspot.com/2020/11/how-to-take-care-of-your-skin-in-winter.html?m=1
I am a Hindi blogger. If anybody is interested please visit apnadaily.co .
ReplyDelete