New Education Policy 2019 | 1+2+4 Year B.Ed Course
नई षिक्षा नीति 2019
एक, दो और चार साल के बीएड कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। आपके ब्लाॅग न्यूज सपाटा पर आपका स्वागत है। यहां हम नई षिक्षा नीति 2019 के बारे में बता रहे हैं। आप चाहें तो यहां इसका ड्राफ्ट भी हिंदी में पढ सकते हैं। उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपके सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा।सबसे पहले बात करते हैं बीएड के बारे में। नई षिक्षा नीति में बीएड कोर्स एक साल, दो साल और चार साल का किया गया है। इनमें एक साल वाला कोर्स अधिक पसंद किया जा रहा है। इसका फायदा यह है कि इसमें हाईएस्ट अकादमिक क्वालिफिकेषन पूर्ण हो जाती है और बीएड भी हो जाती है। बीएड करने के बाद आप किसी भी स्टेट में षिक्षक बन सकते हैं।
कहां लागू होगी
यहां हम बताना चाहते हैं कि यह पाॅलिसी भारत के सभी राज्यों में समान रूप से लागू की जाएगी। आप चाहें तो कोई सा भी बीएड कोर्स चुन सकते हैं। हां, राज्य अपने-अपने हिसाब से इसमें थोडा बहुत परिवर्तन कर सकते हैं। जो बीएड काॅलेज वर्तमान में चल रहे हैं वे भी आगे भी चलते रहेंगे और नई मान्यता उन्हें मिल जाएगी। इसके बाद वे तीनों तरह के बीएड कोर्स करा सकेंगे।
फीस कितनी होगी
हम बताना चाहते हैं कि फीस राज्य और विष्वविद्यालयों पर निर्भर करेगी। वे जैसा चाहेंगे फीस का स्ट्रक्चर रखेंगे। अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग राज्य में फीस अलग-अलग हो सकती है। फिलहाल दो साल वाले कोर्स की फीस 50000 रूपए निजी काॅलेजों में और 1500 रूपए सरकारी काॅलेजों में हो सकती है। इसके अलावा एक साल वाले कोर्स की फीस सरकारी काॅलेज में 1000 रूपए से लेकर 3000 रूपए और निजी काॅलेजों में 30,000 रूपए या इससे अधिक हो सकती है। हाॅस्टल फीस अलग से होगी। इसी प्रकार चार साल वाले कोर्स में दो कोर्स साथ होंगे। यहां से आपको डिग्री और बीएड दोनों होंगे तो फीस भी एक लाख रूपए से अधिक ही रहेगी। सरकारी काॅलेज में यह 5000 रूपए के लगभग हो सकती है।
योग्यता क्या रहेगी।
एक साल वाले कोर्स में आपको पीजी करना होगा और सामान्य व ओबीसी को 50 प्रतिषत अंक अनिवार्य होंगे। एससी और एसटी को इसमें छूट दी जाएगी। उन्हें 45 प्रतिषत पर प्रवेष मिलेगा। एडमिषन के लिए परीक्षा होगी या नहीं यह राज्य पर निर्भर करेगा कि वह परीक्षा कराए या नहीं।
दो साल वाले बीएड कोर्स के लिए स्नातक में 50 प्रतिषत जरूरी है। एसएसी और एसटी को इसमें छूट का लाभ मिलेगा और 45 प्रतिषत पर प्रवेष मिल सकता है। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
चार साले कोर्स में 12वीं पास जरूरी है। इसमें सामान्य और ओबीसी को 50 प्रतिषत अंक लाने होंगे। एससी और एसटी को 45 प्रतिषत पर प्रवेष मिल सकता है। यह भी प्रवेष परीक्षा के आधार पर होने की संभावना है। उम्र सीमा 15 साल से 40 साल रखी गई है।
दोस्तों अगर अधिक जानकारी चाहिए तो आप New Education Policy 2019 नई षिक्षा नीति 2019 का संपूर्ण ड्राफ्ट हिंदी में यहां से पढ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment