BEO Vacancy 2020 In U.P | Beo Syllabus 2019-20 | How To Preparation For BEO Examination U.P
खंड षिक्षा अधिकारी भर्ती यूपी 2019-20 की तैयारी कैसे करें
नमस्कार दोेस्तों। मेरा नाम नीतेष है और मैं आज आपके लिए लाया हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण टाॅपिक। आप जानते हैं कि इन दिनों उत्तरप्रदेष में खंड षिक्षा अधिकारी की भर्ती निकली हुई है। कुल 309 पद हैं और इसके लिए दो स्तरों पर परीक्षा ली जाती है। साक्षात्कार नहीं है।
भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खंड षिक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
हम सभी खंड षिक्षा अधिकरी भर्ती पैटर्न और खंड षिक्षा अधिकारी स्लेबस से वाकिफ होंगे। अगर आपको नहीं पता तो आप खंड षिक्षा अधिकारी भर्ती स्लेबस यहां देख सकते हैं। स्लेबस देखने के बाद सबसे पहले यही बात सामने आती है कि खंड षिक्षा अधिकारी भर्ती प्री एग्जाम की तैयारी कैसे करें और खंड षिक्षा अधिकारी मेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें। इतना ही नहीं आपको यह भी जानना जरूरी है कि निंबध की तैयारी कैसे करें। हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि खंड षिक्षा अधिकारी भर्ती की तैयारी कैसे करें और इसके सभी टाॅपिक हमें कहां मिलेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि निंबंध की तैयारी के लिए हमें कौनसी बुक्स पढनी होंगी।
खंड षिक्षा अधिकारी स्लेबस के लिए यहां देखें।
दोस्तों सबसे पहले प्री परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इसमें कुल पदों का 13 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे जो कि मेंस परीक्षा में बैठते हैं। इन्हीं में से कुछ भाग्यषाली होंगे जो खंड षिक्षा अधिकारी बनेंगे। इसके लिए टाॅपिक वाईज तैयारी आप यहां से कर सकते हैं।
भारतीय इतिहास यहां से पढें
भारतीय राजनीति यहां से पढें
भारत का भूगोल यहां से पढें।
भारतीय अर्थव्यवस्था यहां से पढें।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम यहां से पढें
यूपी सामान्य ज्ञान यहां से पढें
यूपी भूगोल यहां से पढें
यूपी अर्थव्यवस्था यहां से पढें
यूपी की संस्कृति यहां से पढें
सम-सामयिक ज्ञान यहां से पढें
सामान्य विज्ञान यहां से पढें
निंबध की तैयारी के लिए आप योजना और कुरूक्षेत्र मैग्जीन्स के संपादकीय पेज और उसमें छपे लेखों को जरूर पढें और इनमें से आंकडे एकत्र करते जाएं। इसके अलावा प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकीय जरूर पढें। तीसरा बाजार में आने वाली सम-सामयिक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में छपे विषेष लेखों को अवष्य पढें। इससे आपके निंबंध पत्र की तैयारी जो कि 100 अंकों का है वह बेहतर हो जाएगी। यकीन मानिये इससे बढिया जरिया आपको निंबंध की तैयारी का कहीं नहीं मिलेेगा।
दोस्तों यह आर्टीकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट मंे बताएं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए हमें फाॅलो करना नहीं भूलें।
धन्यवााद।
Hi
ReplyDelete