army public school recruitment 2019 | आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली 8000 पीजीटी, पीजीटी और पीआरटी की भर्ती
1 क्या यह भर्ती परमानेंट है ?
यह भर्ती दो प्रकार से है।परमानेंट और एडहाॅक बेस पर।
यानि कुछ पद परमानेंट के लिए हैं। लेकिन इसके बारे में आर्मी वेलफेयर एज्युकेषन सोसायटी AWES ही निर्णय करती है कि किसे परमानेंट किया जाए और किसे नहीं।
2 क्या CTET / TET जरूरी है ?
यह परीक्षा तीन चरणों में होती है।पहला स्क्रीनिंग टेस्ट। जिसमें सीटेट या टेट जरूरी नहीं है। यानि सभी लोग जो योग्यता रखते हैं वे यह परीक्षा दे सकते हैं। यदि बोर्ड को लगता है कि अभ्यर्थी योग्य है तो उसे एडहाॅक बेस पर नियुक्ति दे दी जाती है। यदि बोर्ड उसे परमानेंट करने का निर्णय करता है तो उसे सीटेट या टेट करना जरूरी होगा । इसके लिए उसे समय दिया जाएगा।
3 स्कोर कार्ड क्या है। किसे मिलता है। इसके फायदे क्या हैं। यह कब तक वेलिड रहता है।
स्कोर कार्ड आपकी मार्कषीट होती है। यह उसी का जारी होता है जो योग्य होता है। यानि जो पास होता है। यह तीन साल तक वेलिड रहता है। इसका फायदा यह है कि जब भी किसी आर्मी पब्लिक स्कूल या सीबीएसई एफिलेटेड ऐसे स्कूल में भर्ती निकलती है तो आप स्कोरकार्ड जारी होने के तीन साल तक आप सलेक्षन के पहले चरण से मुक्त रहेंगे। यानि आपको स्क्रीन टेस्ट नहीं देना होगा। सीधे इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में षामिल हो सकते हैं।
4 क्या आरक्षण का लाभ मिलता है।
यह भर्ती सरकारी नहीं है। इसे आर्मी वेलफेयर एज्युकेषन सोसायटी करती है। इसलिए यहां आरक्षण का प्रावधान नहीं है।
5 परीक्षा किस लेंगवेज में होती है। कैसे होती है।
परीक्षा आॅनलाइन होती है। सभी सवालों के जवाब कंप्यूटर पर देने होते हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल अंग्रेजी भाषा में चलाए जाते हैं इसलिए आपकी इंग्लिष अच्छी होनी चाहिए। सलेक्षन के चांस अधिक होते हैं। परीक्षा अंग्रेजी में ही होती है। केवल लेंगवेज जैसे हिंदी, संस्कृत के प्रष्न ही संबंधित लेंगवेज में होते हैं बाकी अंग्रेजी में ही हांेगे।तैयारी कैसे करें । कौनसी बुक पढें। क्या और कितना पढें
दोस्तों यही सबसे बडी समस्या है कि हम इस परीक्षा में सलेक्षन के लिए कौनसी बुक पढें कि हमारी तैयारी हमें चयन तक पहुंचा सके। इसके लिए आपको जोरदार रणनीति बनानी होगी और उस पर चलना होगा।PGT Best Books ,
TGT Best Books
PRT Best Books
तीनों की जरूरत हमें यहां है। इसके लिए हमें लगातार तैयारी करनी होगी। इसके लिए हम आपको कुछ बुक सजेस्ट कर रहे हैं । इनमें से आप अपने विवके से चुन सकते हैं।
योग्यता, फीस, स्कूलों की लिस्ट, एग्जाम सेंटर आदि के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हमसे सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें। कमेंट बाॅक्स में सवाल पूछें।
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
B.ed B.Appeari wale apply kar sakte h ya nahi
ReplyDeleteSir I'm in b.ed final year
ReplyDeleteCan I apply for this vacancy?
Sir I'm in b.ed final year
ReplyDeleteCan I apply for this vacancy?
Is it compulsory to have an experience in teaching before filling this form?because I am not having any experience.
ReplyDelete