Post Top Ad
Monday, October 1, 2018
Samanya Gyan | G.K | Gk | GS | Current GK | सामान्य ज्ञान
1. कौन सा विटामिन घाव भरने में सहायक है –विटामिन सी
2. किस गॅस को सूंघने से छीक व आँसू आते है –अमोनिया
3. स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम क्या था ---मूल शंकर
4. महाभारत में कर्ण से कवच कुंडल किसने मांगे थे ---इन्द्र ने
5. रेडियो सक्रियता का मात्रक क्या है –क्यूरी
6. शरीर की सबसे छोटी हड्डी “स्टेप्स” कहाँ होती है ---कान के मध्य भाग में
7. भारत एक नहीं दो राष्ट्र है ये किसने कहा था ---मो. अली जिन्ना ने (समाधिमुंबई में
8. कायदे आजम किसे कहा जाता है ---मो. अली जिन्ना को
9. शहीदे आजम किसे कहा जाता है –भगत सिंह को
10. कामागाटामारु किसका नाम था ---एक जलयान का
11. मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी होती है ---पिट्यूटरी
12. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ---यकृत (liver)
13. कौन सा अंग रक्त को यूरिया से अलग करता है –गुर्दे
14. RBI का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन था ---सी डी देशमुख
15. शहीदी दिवस कब मनाया जाता है –30 जनवरी को
16. जीसस क्राइस्ट के साथ किसने विश्वाश्घात किया था –जूड़ास ने
17. अंतराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ है –द हेग (नीदरलैंड मे )
18. अंतराष्ट्रीय न्यायालय में कितने न्यायाधीश होते है –15
19. अंतराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशो का कार्यकाल कितना होता है ---9 वर्ष
20. रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी –हेनरी बैक्वेरल ने
21. सूर्य में ऊर्जा उत्पन्न होती है ---नाभिकीय सलयन द्वारा
22. ब्रह्मांड में तीव्र रेडियो तरंग उत्सर्जित करने वाले पदार्थ कहलाते है ---क्वासार
23. ध्वनि का प्रभाव कान में कितनी देर रहता है ---1/10 सेकेंड तक
24. कनिष्क किस वंश का शासक था ---कुषाण वंश का
25. पुलेला गोपीचन्द किस खेल का खिलाड़ी रह चुका है –बैडमिंटन का
26. रक्त में आक्सीजन का वाहक है –हीमोग्लोबिन
27. घड़ी में स्फिटिक क्रिस्टल का कार्य आधारित है ---दाब विद्युत प्रभाव सिधान्त पर
28. प्रोटीन के संश्लेषण में सहायक होता है ---राइबोसोम
29. अकोरवाट का विष्णु मंदिर कहाँ है ---कंबोडिया
30. सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ---ऋग्वेद
31. बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिस पर पंचायती राज लागू किया गया था –
32. संपति का अधिकार है ---कानूनी अधिकार
33. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी –ज्योतिबा फुले ने
34. लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध कुन्द्रेमुख खान किस राज्य में है –कर्नाटक में
35. भारत का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है –एडुसेट
36. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले हाइपो का राशयनिक नाम है –सोडियम थायो सल्फेट
37. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था –J L नेहरू ने
38. ट्रेकोमा रोग किस अंग को प्रभावित करता है ---आंखो को
39. हिजरी संवत कब शुरू हुआ था –622 ई॰ में
40. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी –9 दिसंबर 1946 को दिल्ली में
41. स्काउट गाइड (ब्वाय स्काउट आंदोलन) की स्थापना किसने की थी –वेडेन पावेल
42. सिंगमंड फ्राइड का संबंध किससे है –मनोविज्ञान से
43. भारत में युद्ध टैंक कहाँ बनाए जाते है –आवड़ी (चेन्नई)
44. कौन सा रक्त समूह सार्वभोमिक दाता है ---O
45. कौन सा रक्त समूह सार्वभोमिक प्राप्त करने वाला है –AB
46. भारत में स्थापित प्रथम परमाणु रिएक्टर था ---अप्सरा
47. फ्रिज में जल को ठंडा करने में प्रयुक्त गॅस है –अमोमिया
48. काराकोरम दर्रा किन देशो को जोड़ता है ---चीन व पाकिस्तान
49. अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ है—जेनेवा में
50. संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था – राजेंद्र प्रसाद
51. संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था -- BR अंबेडकर
52. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था----अलाउद्दीन खिलजी का
53. भारत में प्रथम तेल का कुआं कहाँ खोदा गया था –डिगबोई (आसाम)
54. बरमूडा त्रिभुज कहाँ स्थित है –उतरी अटलांटिक महासागर में
55. किस राज्य में पुरुषो की संख्या महिलाओ से कम है –केरल में
56. न्यू मूरे द्वीप कहाँ स्थित है –बंगाल की खाड़ी में
57. 1940 में गांधी के व्यक्तिगत में प्रथम सत्याग्रही था --विनोबा भावे दूसरा JL नेहरू
58. वेदो की और लोटो किसने कहा था ---स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
59. अष्ट प्रधान किसके शासन काल में होते थे –शिवाजी के
60. प्रकाशीय सजावट के लिए विसर्जन नलिकाओ में प्रयुक्त होने वाली गॅस है ---निओन
61. 1854 की वुड डिस्पेच रिपोर्ट किससे संबन्धित थी –शिक्षा से
62. तीर्थ यात्रियो का राजकुमार किसे कहा जाता है –हेनसांग को
63. रात में तारे टिमटिमाते नजर क्यो आते है –प्रकाश के अपवर्तन के कारण
64. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम तुर्क कौन था ---डेरियस प्रथम
65. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था ---मोहम्मद बिन कासिम
66. अदरक एक जड़ है तना नहीं ---क्योकि इसमे पर्व तथा संधिया होती है
67. किस प्राकृतिक दर्रे का नाम जवाहर सुरंग(भारत की सबसे लंबी सुरंग) है--बनिहाल दर्रा
68. गुजरात में उकाई परियोजना किस नदी पर है ---ताप्ती नदी पर
69. लोहे में जंग लगने से उसका भार-------- बढ़ता है
70. भारत के संविधान में प्रारम्भ में कितनी अनुसूचियाँ थी –-------8
71. वर्तमान में भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है ----12
72. किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गयी-61
73. पिच ब्लेड किसका अयस्क है ---रेडियम का
74. जम्पिंग जीन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ----------बारबरा मैक्लिंटोक ने
75. द्वितीय गोलमेज़ सम्मेलन में काँग्रेस का प्रतिनिधि कौन था ----महात्मा गांधी
76. किस विटामिन की कमी से मसूड़ो में खून आता है ---विटामिन C
77. नाल सरोवर पक्षी अभ्यारण किस राज्य में है ---गुजरात में
78. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित ‘मिशिनीरिज ऑफ चेरिटी’ कहा है ---कोलकाता में
79. वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है ---8 अक्तूबर को
80. हरित क्रांति का जनक कौन था ---नार्मन बोरलॉग
81. गुरु ग्रंथ साहिब किस धर्म का ग्रंथ है ----शिख धर्म का
82. सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है ---भारत का
83. केंद्रीय मंत्री परिषद किसके प्रति उत्तरदायी है ---लोक सभा के प्रति
84. जंग से बचाने के लिए लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ---जस्ते की
85. नानी पालकीवाला कौन है ----वकील
86. डच शब्द किस देश से संबन्धित है ---नीदरलैंड से
87. शोरा जो बारूद बनाने में काम आता है का राशयनिक नाम है --पोटासियम नाइट्रेट (KNO3 )
88. मृग तृष्णा बनने का क्या कारण है --- -----------पूर्ण आंतरिक प्रावर्तन
89. मोबाइल फोन का आविष्कारक कौन था ---मार्टिन कूपर
90. गुज्जर जनजाति कहाँ पायी जाती है ----जम्मू कश्मीर में
91. पुनर्जागरण आंदोलन सर्व प्रथम किस देश में हुआ था -----–इटली में
92. गोवा की राजभाषा क्या है --------कोंकणी
93. कुचीपुड़ी किस राज्य का लोक नृत्य है ------आंध्र प्रदेश का
94. पृथ्वी की परिकरमा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ----मैगलन
95. प्रशांत महासागर की खोज किसने की थी ---मैगलन ने
96. भारत में पहली बार रेल कब चली थी --16 अप्रैल 1853 को (मुंबई से थाने)
97. कौन सा महाद्वीप भविष्य का भण्डार गृह कहा जाता है ----एशिया
98. मदर टेरेसा को नोबल शांति पुरुष्कार कब मिला था ----1979 में
99. शुद्ध सोना कितने कैरट का होता है ----24 कैरट का
100. विश्व का सबसे छोटा देश है -----वेटिकन सिटी
101. भारत का कौन सा राष्ट्रपति पहले लोक सभा अध्यक्ष थे -----नीलम संजीव रेड्डी
102. पौधो में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ----जाइलेम द्वारा
103. पौधो में भोजन किसके द्वारा सभी अंगो में पहुँचता है ---फ्लोएम द्वारा
104. कार्नेलाइट किसका अयस्क है -----मैग्निशियम व पोटाशियम का
105. कर्नाटक में कोलार की खानो से क्या निकलता है -------सोना
106. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था -------सारनाथ में
107. महात्मा बुद्ध द्वारा प्रथम उपदेश देने की घटना को क्या कहते है -----धर्मचक्रप्रवर्तन
108. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति “ ग्रेट बेरियर रीफ़” कहाँ है ---आस्ट्रेलिया में
109. इंटरनेट के आविष्कारक कौन थे -----डॉ विंटसर्फ
110. ओज़ोन पर्त अवशोषण करती है -----पराबैगनी किरणों का
111. हितोपदेश का लेखक है -------------नारायण पंडित
112. सातों समुद्र तैर कर पार करने वाली विश्व की प्रथम महिला है ------बुला चौधरी
113. वाल्मीकि ने रामायण किस भाषा में लिखी है -----संस्कृत में
114. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था लागू करने वाला गवर्नर था-लार्ड कार्नवालिस (1793)
115. जलियावाला बाग व स्वर्ण मंदिर कहाँ है ------- अमृतसर (पंजाब में )
116. अजन्ता की चित्रकला किस धर्म से संबन्धित है -----बोद्ध धर्म से
117. गौतमी पुत्र शप्तकर्णी किस वंश से संबन्धित था -------सातवाहन से
118. पल्लवो की राजधानी कहाँ थी ----काचीपुरम
119. प्राचीन भारत का विख्यात शल्य चिकित्सक था -----सुश्रुत
120. अलबरुनी किसका समकालीन था -------महमूद गजनवी का
121. दांडी मार्च किस आंदोलन से संबन्धित था -------सविनय अवज्ञा आंदोलन से
122. जटाधारी बन्दरगाह कहाँ है -----ओड़ीशा में
123. दूध की शुद्धता किससे मापते है ------------------लैक्टोमीटर से
124. किसके कारण पत्तियों का रंग हरा होता है -----पर्ण हरित ( क्लोरोफिल)
125. भारत छो-ड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था ----9 अगस्त 1942 को
126. जल का राशायनिक सूत्र क्या है ---------------H2O
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment