The staff took oath to save roadways
रोडवेज बचाने की शपथ ली कर्मचारियों ने
rajasthan roadways strike |
विज्ञप्ति में बताया कि आज रोडवेज का 55 वां स्थापना दिवस था जो विशेष परिस्थितियों में आज मनाया गया 1997 तक राजस्थान की शान मानी जाने वाली रोडवेज को वर्तमान सरकार ने बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है ।वर्तमान बीजेपी सरकार ने बैंक गारंटी बंद कर लोन लेने पर 8000 रिक्त पदों पर नई भर्ती करने पर ,खटारा बसों के स्थान पर 1000 नई बसें लेने पर रोक लगा दी तथा इनके स्थान पर पंजाब के सेठ साहूकार की की बसें रोडवेज में शामिल की गई। जिससे भारी भ्रष्टाचार फैलने लगा ।इतना ही नहीं सरकार की बुरी नजर रोडवेज के बस स्टैंड की जमीन पर भी थी ,जिसे सरकार बस अड्डा प्राधिकरण बना कर हड़पना चाहती थी परंतु रोडवेज कर्मचारियों की एकता के सामने सरकार को मुंह की खानी पड़ी सबसे बड़ा हमला सरकार ने राजस्थान में लोक परिवहन सेवा को राजस्थान रोडवेज के 12 %राष्ट्रीयकृत मार्ग का राष्ट्रीयकरण कर परमिट दे दिए गए ।इन बसों को रोडवेज बस स्टैंड से चलाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया गया जिसका 6 अक्टूबर 2016 को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेश व्यापी ऐतिहासिक कार्य बहिष्कार कर विरोध किया जिसके परिणाम स्वरूप लोक परिवहन बस आज तक बस स्टैंड पर नहीं पहुंची लेकिन आज भी यह बसें रोडवेज बसों के साथ मार्ग पर चल रही है जिससे निगम को भारी राजस्व की हानि हो रही है ।आज रोडवेज की चक्का जाम के 15 वे दिन तक भी राजस्थान सरकार 27जुलाई 2018 के समझौते को लागू नहीं कर वादाखिलाफी कर रही है
आज दोपहर 11:00 बजे रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड पर एकत्रित हुए तथा स्थापना दिवस के मौके पर सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता सुबे सिंह चौधरी ने की सभा के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने निगम को बचाने की शपथ ली सभा को कॉमरेड हरिओम चुघ , तेजपाल सैनी भोलाराम शर्मा संजय चौधरी कालीचरण जोशी ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment