RRB Solved Paper | RRB हल प्रश्नोत्तर(1994-2017:भाग - 119) - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 6, 2018

RRB Solved Paper | RRB हल प्रश्नोत्तर(1994-2017:भाग - 119)

RRB हल प्रश्नोत्तर(1994-2017:भाग - 119)

सिकंदराबाद (TA) परीक्षा 22-08-2004 ||

RRB ALP/Technician & GROUP - D CBT 2018 हेतु 


# अनोखी वनस्पति और जीव-जन्तुओं का घर के रूप में प्रसिद्ध विश्व की सबसे बड़ी नदी ‘अमेजन’ अवस्थित है - ब्राज़ील, बोलिविया, पेरू, इक्वेडोर, कोलंबिया, वेनेज़ुएला, गयाना, फ्रेंच गयाना और सूरीनाम

# सबसे भारी धातु है - यूरेनियम

# सर्वग्राहक रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है - AB

# दुनिया में पहली ‘‘अभिघनित भेड़’’ (Cloned Sheep) का श्रेय दिया गया है - डॉ. जी. पिन्कस को

# भारत का प्रथम पनडुब्बी संग्रहालय तैयार हो रहा है - कोचीन में

# ‘द सी ऑफ ट्रैंक्वलिटी’ अवस्थित है - चंद्रमा पर

# ‘इंसुलीन’ निकलता है - पैंक्रियाज से

# ध्वनि तरंग किस दर से यात्र करती है - 332 मी./से.

# सूर्य तारों के जिस परिवार से संबंधित है उसे किस नाम से जाना जाता है - सुपरनोवा

# हैदराबाद के रजाकार आंदोलन का उद्देश्य था   - अपेक्षाकृत बड़ा तेलंगाना राज्य बनाना

# ओलंपिक खेलों में भारत द्वारा हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता गया था - 1928 में

# लेखन की ‘आधुनिक तमिल शैली का पिता’ कहा जाता है   - तिरुवल्लुवर को

# ऐसे राष्ट्रपति जो ‘‘ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन’’ से भी संबंधित थे - वी. वी. गिरि

# ‘‘कोपा अमेरिका कप’’ संबंधित है - फुटबॉल से

# ‘ग्रीन हाउस’ वायु कहा जाता है - कार्बन डाइऑक्साइड को

# आधुनिक समय में विधि का एकमात्र साधन है - विधानमंडल

# सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं   - सीसा में

# ‘मैन्ग्रोव’ कहा जाता है - लवण कच्छ के एक प्राकृतिक वनस्पति को

# 'PSLV' शब्द-संक्षेप का तात्पर्य है- पोलर सेटेलाइट लाँच वेहिकल

# शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं - 62

# अबिन्दुकता (एस्टीगमेटीज्म) मानव शरीर के किस भाग को प्रतिकूलतः प्रभावित करती है - आँख

# विवृत्त-स्थान-भीत्ति (एगोराफोबिया) कहते हैं - खुले स्थान से डर को

# समुद्री ककड़ी (सी कुकम्बर) इंगित करता है   - एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट) को

# विश्व का सबसे बड़ा जहरीला साँप माना जाता है- रसल्स वाइपर को

# मेघनाद साहा किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं - खगोल-भौतिकी (एस्ट्रोफिजिक्स)

# एशिया की सबसे लंबी नदी है - यांगटी-सिक्यांग

# शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाते हैं - 5 सितंबर को

# अर्जुन पुरस्कार प्रारंभ हुआ - 1961 ई. से

# किस देश का लिखित संविधान सबसे विस्तृत है - भारत

# सार्क (दक्षिण एशियाई प्रादेशिक सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की संख्या है - 7

# दिन और रात बराबर होते हैं - 21 मार्च और 23 सितंबर को

# वेदों की संख्या है - 4

# भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग आर्गेनाइजेशन अवस्थित है - कोलकाता में

# अमरीकी सेना का इराक पर से नियंत्रण इराक की एक स्थानीय अंतरिम सरकार को सत्ता हस्तांतरण के बाद समाप्त हुआ - 28 जून, 2004 को

# www वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया- मार्क फिश्चेट्टी

# भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी का आरंभ किया - लॉर्ड मैकाले

# भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर भारतीय प्रशासन का नियंत्रण सीधा ब्रिटिश राज के अंतर्गत हस्तांतरित कर दिया गया  - 1858 ई. में

# वर्धा में सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की गई थी  - महात्मा गाँधी द्वारा

# राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक लौटा दिया जाना चाहिये  - 14 दिनों में

# ‘स्वर्ण’ किस पदार्थ में घुल जाता है - एक्वा रेजिया

# सर्वाधिक कठोर धातु है - प्लेटिनम

# दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है - फॉस्फोरस

# अदरक है -  भूमिगत खाद्य तना

# ‘हॉटमेल’ का सृजन किया था - सबीर भाटिया ने

# ‘जम्पबॉल’ शब्द किस खेल से संबंधित है - बास्केटबॉल

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad