Murder of priest, Such evidence found in the temple that the police were stunned
पुजारी की हत्या.....मंदिर में मिले ऐसे सबूत कि पुलिस देखकर रह गई दंग
अलवर। अलवर जिले के बहरोड़ इलाके में अभी दो दिन पहले मंदिर के एक महंत द्वारा अपना गुप्तांग काट भक्तों पर फेंकने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि इसी इलाके में एक महंत की हत्या का मामला सामने आया है। महंत की हत्या का समाचार फैलते ही शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।जानकारी के अनुसार बहरोड के धोलावास स्थित नौ देवी मंदिर के महंत सरजीत दास की मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सुबह जब सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर में और आस पास शराब की बोतलें आदि पड़े मिले। इससे पुलिस को शक है कि यहां बदमाशों ने शराब पी थी। मंदिर के महंत का शव मंदिर से काफी दूर हरियाणा सीमा के पास नांगल चौधरी गांव के पास एक स्थान पर पड़ा मिला है। सबसे पहले नांगल चौधरी गांव के लोगों ने ही शव देखा और शव की पहचान होने पर बहरोड पुलिस को सूचित किया। शव पर मिले निशानों से यह स्पष्ट जाहिर है कि महंत के साथ मारपीट की गई थी। बहरोड पुलिस ने शव मिलने के बाद मंदिर में जाकर जांच की तो मंदिर में शराब की बोतलें, शराब के गिलास और अन्य सामग्री भी मिली है। पुलिस को आशंका है कि यहां पहले शराब पी गई और बाद में महंत की हत्या कर शव वहां फेंक दिया गया। यह भी हो सकता है कि महंत को बदमाश यहां से अगुवा कर ले गए हों और रास्ते में हत्या कर नांगल चौधरी गांव के पास शव को फेंक दिया। पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। बुधवार को मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों थानों के बीच उलझा रहा।
No comments:
Post a Comment