1000 Medical officers direct recruitment : मेडिकल आफिसर के 1000 पदों पर होगी सीधी भर्ती - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 16, 2018

1000 Medical officers direct recruitment : मेडिकल आफिसर के 1000 पदों पर होगी सीधी भर्ती

1000 Medical officers direct recruitment 

मेडिकल आफिसर के 1000 पदों पर होगी सीधी भर्ती 


मेडिकल आफिसर के 1000 पदों पर होगी सीधी भर्ती यूपीपीएससी की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकृत किये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून राखी गई है। आवेदकों की आयु की गणना 1 जुलाई 2018 से की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर http://uppsc.up.nic.in/ पर 18 मई को जारी किया जाएगा।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के तहत आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी और होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के करीब एक हजार पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके अलावा 100 अन्य पदों पर  भी सीधी भर्ती की जानी है |

ये होंगे पद 

ग्रह विभाग के तहत सहायक रेडियो अधिकारी
निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला के तहत निदेशक
संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के तहत सहायक निदेशक
(सामान्य/निष्पादन कला) एवं सहायक निदेशक विधि
राज्य पुरातत्व विभाग के तहत सहायक पुरातत्व अधिकारी
संस्कृति के तहत सहायक निदेशक (कलात्मक वस्तुएं) एवं
सग्रहालयाध्यक्ष
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के तहत औषधि निरीक्षक,
चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) के तहत आचार्य (एलोपैथी) (विभिन्न विशिष्टता)
रेशम
विकास विभाग के तहत सहायक निदेशक (रेशम उत्पादन)
व्यावसायिक शिक्षा के तहत प्राविधिक अधिकारी/प्रधानचार्य (श्रेणी-2) / उप प्रधानाचार्य
कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं के तहत चिकित्साधिकारी (एलोपैथ)
चिकित्सा शिक्षा यूनानी विभाग के तहत प्रवक्ता (विभिन्न विशिष्टता)
खेल निदेशालय के तहत सहायक प्रशिक्षक (विभिन्न विशिष्टता) एवं क्रीड़ाधिकारी (विभिन्न विशिष्टता) पद शामिल हैं।

आचार्य उपाधि वाले भी देंगे इंटरव्यू

संस्कृत विश्वविद्यालयों से आचार्य उपाधि वाले अभ्यर्थियों को अशासकीय कॉलेजों में संस्कृत विषय के लिए चल रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सोमवार को हुई बैठक में ऐसे अभ्यर्थियों को एमए संस्कृत विषय के समकक्ष मानते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्य  माने जाने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व आयोग ने नियम लागू किया था कि संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए संस्कृत में एमए अनिवार्य है, जबकि बहुत से अभ्यर्थियों ने संस्कृत में एमए की जगह संस्कृत विश्वविद्यालयों से आचार्य की उपाधि ले रखी थी। 

अब इन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल आईडी पर सूचना प्रेषित कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad