Murder of the young man in bhiwadi, Absconding crooks : भिवाड़ी में बीच बाजार युवक की हत्या, फरार हुए बदमाश - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 3, 2018

Murder of the young man in bhiwadi, Absconding crooks : भिवाड़ी में बीच बाजार युवक की हत्या, फरार हुए बदमाश

Murder of the young man in bhiwadi,  Absconding crooks

भिवाड़ी में बीच बाजार युवक की हत्या, फरार हुए बदमाश


अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे के भिवाड़ी थाना इलाके में धुलंडी पर दिनदहाड़े डीजे बजाने को लेकर हुए मामूली विवाद के कुछ ही देर बाद एक युवक की लाठियों और डंडों से पीट पीट कर सरेआम हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई इस हत्या से त्योहार पर पुलिस की मुस्तैदी की पोल भी खुल गई। हत्या के बाद लोगों ने शव को समतल चौक पर रखकर जाम लगा दिया। बाद में काफी मुश्किल से पुलिस फोर्स ने मौके से लोगों को तितर बितर किया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस सबंध में मृतक के पिता ने भिवाड़ी थाने में हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच डीएसपी, एसएसटी सेल नरेन्द्र मीणा कर रहे हैं।


भिवाड़ी थाना पुलिस के अनुसार घटना भिवाड़ी गांव के जाटव मौहल्ले की है। मौहल्ले में धुलंडी पर नीरज जाटव और अन्य कुछ युवक डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान वहां से निकल रहे बंडल गुर्जर  और नीरज की डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। इस समय समय बंडल वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद बंडल गुर्जर, विक्की, रोहित नाई, गोलू, मोंटी पंडित, सतपाल गुर्जर व अन्य लोग लाठियां और डंडे  लेकर वहां आए और नीरज जाटव, संजीव और अजय वगैरह के साथ मारपीट शुरू कर दी।



मारपीट में नीरज को सीने पर अधिक चोटें आई, और वह निढाल होकर गिर गया। संजीव व अजय को भी काफी चोटें आई हैं। बदमाश मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने नीरज को यहां सीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिनदहाड़े युवक की मौत से लोग आक्रोशित हो गए और समतल चौक पर शव रखकर हंगामा कर दिया। चारों ओर से लोगों ने ट्रेफिक जाम कर दिया और अस्पताल में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग वहां से हटे। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नीरज के पिता बाबूलाल जाटव ने बंडल गुर्जर, विक्की, रोहित नाई, मोंटी पंडित, सतपाल गुर्जर व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।



मारपीट का तमाशा देखते रहे लोग

धुलंडी के दिन मामूली सी बात पर बदमाशों ने मौत का खेल खेल डाला। लाठियों और डंडों से सरेआम वे मारपीट करते रहे और कई युवकों को उन्होंने लहुलुहान कर दिया। इस बीच वहां काफी लोग थे लेकिन वे तमाशबीन बने रहे। बीच बचाव की कोशिश किसी ने नहीं की। बदमाश मारपीट के बाद वहां से फरार हो गए तब जाकर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad