New feature in WattsApe ... Now it will not be easy to forward the message.
वाट्सएप में आया नया फीचर....अब आसान नहीं होगा मैसेज फार्वर्ड करना
नई दिल्ली। सोशल मीडिया द्वारा अफवाहें फैलाना अब आसान नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं फिलहाल व्हाट्सएप की। क्योंकि वाट्सएप अपने फॉरवर्ड मैसेज फीचर को अपडेट करने जा रहा है। अभी तक एक मैसेज को 25 से अधिक लोगों को या ग्रुप्स में भेजा जा सकता था। लेकिन अब संभव नहीं होगा। यदि ऐसा किया तो वाट्सएप इसे स्पैम कर देगा। फिलहाल वाट्सएप अभी इस फीचर को बीटा वर्जन पर ट्रायल कर रहा है । यानि यह फीचर 2.18.67 बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इस वर्जन में अगर कोई एक ही मैसेज बार-बार फॉरवर्ड करता है तो उस चैट के ऊपर आईकॉन पर दिख जाएगा कि यह स्पैम है।क्या आप जानते हैं ?
1 पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 1.5 अरब मंथली उपयोगकर्ता हैं।2 इनमें 20 करोड़ से अधिक मंथली सक्रिय उपयोगकर्ता भारत देश के हैं।
3 वाट्सएप के 1.5 अरब उपयोगकर्ता एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज का आदान-प्रदान करते हैं।
4 फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 को 19 अरब डॉलर खर्च कर वाट्सएप का अधिग्रहण किया था।
No comments:
Post a Comment