Arrest of robbery accused By police : Arrested in case of illegal armsपुलिस के हत्थे चढ़ा डकैती का आरोपी, अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार
मेवात में काट रहा था फरारी
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अलीम पुत्र सूबत मेव निवासी चूहड़पुर है। अलीम अपने साथियों के साथ दो वर्ष पूर्व लूट के एक मामले में फरार चल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह मेवात में अपने रिश्तेदारों के यहां फरारी काट रहा था। अलीम ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों साकिर निवासी रूपड़ाकर, सौकीन निवासी नाखनौल, वसीम और मुबारिक निवासी चूहड़पुर के साथ मिलकर ३० जुलाई २०१५ को गण्डवा फार्म के पास से तीन जनों से तीन लाख रुपए, मोबाइल और सोने की एक चेन लूटी थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ टपूकड़ा थाने में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद अन्य वारदातों से भी पर्दा उठ सकता है।
No comments:
Post a Comment