17 million fraud case filed Against the dealerडीलर ने की 17 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार बहरोड के प्रदीप पुत्र कैलाशचंद जांगिड़ ने इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है कि उसने वार्ड नंबर 15 का निवासी शीशराम पोसवाल पुत्र रामनिवास से करीब दो साल पहले प्लाट खरीदा था। इसके पैसे भी दे दिए, लेकिन उसने न तो प्लॉट का कबजा दिया गया और ना ही प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम करवाई। इसके अलावा शीशराम से जिस प्लॉट को खरीदने की बात तय की गई थी वह प्लॉट उसने किसी और को बेच दिया। इसके बाद उसने प्लॉट और पैसे दोनों देने से मना कर दिया। प्रदीप जांगिड़ ने बताया कि उसने मजदूरी कर कर के एक एक कर 25 साल में यह राशि एकत्र की थी। प्रदीप ने इस संबंध में बहरोड थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment