घर वालों ने पूछा अंगुली कटी है ...पुलिस कहा हां..आगे की भयानक कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी न्यूज
भिवाड़ी। फूलबाग थाना इलाके में सोमवार सुबह एक क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव इतना क्षत विक्षत हो चुका था कि पुलिस व अन्य लोगों के लिए भी उसकी पहचान करना काफी मुश्किल हो गया। मौके पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने अलवर सूचना देकर डॉग स्कवायड को भी मौके पर बुलाया, लेकिन डॉग स्कवायड भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस को शव के पास एक सिमकार्ड होल्डर मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
फूलबाग थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि यहां ईएसआईसी अस्पताल की दीवार के पास एक शव पड़ा हुआ है। इस पर मौके पर जाकर देखा तो वहां एक शव पड़ा था जो की काफी क्षत विक्षत हो चुका था। शव के ऊपर का हिस्सा मांस के लोथड़े के रूप में मिला है जबकि सीने के नीचे का हिस्सा वहां पड़ा हुआ था।
मौके पर शव का चेहरा और सीने का मांस नोचा हुआ था। शव को देखने पर ज्ञात होता है कि शव रात का यहां पड़ा हुआ है। जिसके ऊपर के हिस्से को कुततों ने नोच लिया। शव का केवल सीने के नीचे का हिस्सा मिला है।
यह हत्या है या स्वाभाविक मौत यह पुलिस अभी तय नहीं कर पाई है। पुलिस का मानना है कि या तो अधिक शराब के नशे में यह मौत हुई है या फिर किसी ने हत्या कर शव यहां पटका है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक को यहां लाकर हत्या तो नहीं कर दी गई।
डॉग स्कवायड बुलाई
मामले की जांच के लिए पुलिस को अलवर एसपी कार्यालय में सूचना देकर डॉग स्कवायड बुलानी पड़ी। मौके पर आई स्कवायड ने सबूत जुटाने के प्रयास किए लेकिन अधिक सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस को मौके पर मांस के लोथड़े और खोपड़ी के कुछ टुकड़े भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को शिनाख्त के लिए सीएचसी भिवाड़ी के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
पुलिस को शव के पास से एक सिमकार्ड होल्डर मिला। इसके नंबरों के आधार पर जब डीटेल निकलवाई गई तो पता चला कि यह सिम प्रकाश कुमार पांडे, जिला रोहिताश, बिहार के नाम से जारी है। जब रेफरेंस नंबर पर बात की गई तो दूसरी तरफ से शव की मध्यमा अंगुली के बारे में पूछा गया कि कया अंगुली कटी हुई है। जब पुलिस ने उन्हें बताया कि हां शव की मध्यमा अंगुली कटी हुई है तो परिजनों ने फोन पर शव की शिनाख्त प्रकाश के रूप में की। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक जी ऑटो में इलेकिट्रीशीयन था और यहां नया गांव स्थित गुड्डू कॉलोनी में रहता था। कॉलोनी वालों और फैकट्री वालों ने बताया कि मृतक नशे का आदि था। उधर पुलिस का कहना है कि फोन के आधार पर शिनाख्त हो गई है लेकिन वास्तविकता का पता मृतक के परिजनों के आने के बाद ही चल पाएगा। परिजन संभवत: मंगलवार सुबह तक भिवाड़ी पहुुंचेंगे।
शव काफी क्षत विक्षत हो चुका है। डॉग स्कवायड बुलाई गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। संभवत: एक दो दिन में जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकता है।-पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, एएसपी, भिवाड़ी
No comments:
Post a Comment