Liquor of ten million rupees :
दस लाख की शराब लूटी कुछ घंटे में खाली कर दिया ट्रक
अलवर। अपराधी वाकई पुलिस से कई कदम आगे नजर आ रहे हैं। अलवर में एक ऐसा वाकया हुआ जो यह साबित करता है कि पुलिस डाल डाल तो वे पात पात। मामले के तथ्यों के अनुसार बुधवार रात कुछ बदमाशों ने शहर के समीप भूगोर तिराहे के पास से एक ट्रक लूट लिया। इसमें दस लाख कीमत के करीब डेढ हजार बीयर के कर्टन भरे थे। इस ट्रक को चालक फरीद चला रहा था। रात को बदमाशों ने भूगोर तिराहे के पास हथियार दिखाकर ट्रक रुकवा लिया और फरीद को उसी में बांध कर पटक लिया और ट्रक लेकर निकल गए। इसके बाद बदमाशों ने पिनान गांव के समीफ फरीद को ट्रक से बाहर फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और पुलिस वाहन बरामद करने में सफल भी हुई। लेकिन पुलिस के वाहन बरामद करने की सूचना पुख्ता नहीं हो पाई है। लेकिन यह सूचना मिली है कि पुलिस ने ट्रक तो बरामद कर लिया है लेकिन वह खाली मिला। यानि बदमाशों ने कुछ घंटे में ही दस लाख की शराब को ठिकाने लगा दिया।
No comments:
Post a Comment